देश – Maharashtra Election: इस पार्टी ने किया उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, चुनाव की तारीखों से पहले जारी की सूची #INA

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके साथ ही कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी के दल उम्मीदवारों के नाम के लिए भी मंथन करने लगे हैं. लेकिन राज्य की एक पार्टी ऐसी भी है जिसने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी. दरअसल, वंचित बहुजन आघाडी ने 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

वंचित बहुजन आघाडी ने किया ऐलान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वंचित बहुजन आघाडी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने अभी सिर्फ 10 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की है. पार्टी द्वारा जारी की गई सूची में शामिल उम्मीदवारों में सबसे खास बात ये है कि इस सूची में शामिल सभी उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय के हैं. बुधवार को जारी की गई इस सूची के सामने आने के बाद लोग पूछने लगे हैं इस सूची में वंचित कैंडिडेट कहां हैं.

ये भी पढ़ें: RBI Monetary Policy: कम नहीं होगा आपके लोन की EMI का बोझ, आरबीआई ने नहीं किया रेपो रेट में बदलाव

किसी कहां से दिया टिकट

वंचित बहुजन आघाडी पार्टी ने राज्य की 10 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इसमें मलकापुर सीट से शहजाद खान सलीम खान को उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि बालापुर सीट से खातिब सैयद नतीकुद्दीन को टिकट दिया है. वहीं परभानी से सैयद समी सैयद साहबजान, औरंगाबाद सेंट्रल से मोहम्मद जावीद मोहम्मद इशाक, गंगापुर से सैयद गुलाम नबी सैयद, कल्याण वेस्ट से अयाज गुलजार मौलवी, हड़पसर से एडवोकेट मोहम्मद अफरोज मुल्ला, मान से इम्तियाज जफर नदफ, शिरोई से आरिफ मोहम्मदाली पटेल और सांगली से अलाउद्दीन खैतचंद काजी को टिकट दिया है.

ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस के समय में तेज गति से अलग-अलग क्षेत्रों में होता था भ्रष्टाचार’, महाराष्ट्र में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद बोले PM मोदी

इसी साल होने हैं महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव

बता दें महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, राज्य विधानसभा का पांच वर्षीय कार्यकाल अगले महीने यानी नवंबर में पूरा हो रहा है. 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव की तारीखों का कभी भी ऐलान किया जा सकता है. चुनाव आयोग की टीम हाल ही में समीक्षा के लिए राज्य का दौरा भी कर चुकी है. अब सभी पार्टियां चुनावी तारीखों के ऐलान का इंतजार कर रही हैं. जैसे ही चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा वैसे ही सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा कर देंगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव जीतने के बाद BJP ने राहुल गांधी के लिए भेजी जलेबी, ऑनलाइन किया ऑर्डर



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News