देश – Mohammad Rizwan: क्या मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान क्रिकेट को आगे ले जा पाएंगे? बेहद निराशाजनक हैं कप्तानी के आंकड़े #INA

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वनडे और टी 20 का नया कप्तान नियुक्त कर दिया है. बाबर आजम के इस्तीफे के बाद अनुभवी होने की वजह से रिजवान कप्तानी के रेस में सबसे आगे चल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया और जिंबाब्वे दौरे के लिए टीम की घोषणा के साथ ही रिजवान के नाम की घोषणा बतौर कप्तान कर दी गई. अब सवाल ये है कि क्या लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रही पाकिस्तान का भाग्य मोहम्मद रिजवान बदल पाएंगे. इसका शुरुआती जवाब तो ऑस्ट्रेलिया और जिंबाब्वे दौरे के बाद ही मिलेगा लेकिन रिजवान के बतौर कप्तान आंकड़े पर नजर डालें तो थोड़ी निराशा जरुर होती है.

बतौर कप्तान रिजवान का आंकड़े

मोहम्मद रिजवान के पास बड़े स्तर की कप्तानी का अनुभव सिर्फ पीएसएल में है. वे पीएसएल में मुल्तान सुल्तान की कप्तानी करते हैं. लेकिन अगर खिताब की बात करें तो 2021 से 2024 तक रिजवान ने अपनी कप्तानी में मुल्तान सुल्तान को हर बार फाइनल में ले गए हैं. लेकिन खिताब सिर्फ 2021 में मिला है. वे लगातार 3 फाइनल हारे हैं. ये उनकी रणनीतिक कमजोरी को उजागर कर रही है. बाबर आजम के साथ भी अहम मैचों में यही समस्या थी. वे अक्सर अहम मुकाबले हारते रहे हैं. रिजवान उन सभी मैचों में उपस्थित रहे है. ये भी एक तरह से रिजवान के खिलाफ ही जाता है कि बतौर सीनियर खिलाड़ी टीम के लिए रणनीतिक रुप से ज्यादा योगदान नहीं दे सके. 

एक नकारात्मक पक्ष ये भी

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम में हाल के दिनों में ग्रुप बनने की खबर आई थी. खबर ये भी कि रिजवान बाबर आजम के ग्रुप में रहते हुए भी अपना एक ग्रुप बना रहे थे. इससे टीम में मतभेद बढ़ गया था.  बाबर आजम के साथ नजदीकी की वजह से रिजवान के खिलाफ टीम में विरोधी मत रखने वाले खिलाड़ी हैं. रिजवान पर भी युवा खिलाड़ियों को मौका नहीं देने का आरोप बाबर की तरह ही लगता है. जिसके खिलाफ टीम के खिलाड़ियों में एकमत न हो उसे कप्तान बनाने का फैसला टीम के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

क्या है चुनौती?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे और टी 20 में लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है और टीम का आत्मविश्वास काफी गिरा हुआ है. टी 20 विश्व कप 2024 में अमेरिका से हार के बाद टीम का आत्मविश्वास और  कमजोर हुआ है. टीम पर योग्यता वाले खिलाड़ियों को छोड़कर दोस्तोंं को जगह देने का आरोप बाबर आजम पर लगता रहा है. युवाओं को मौका न देने का आरोप भी लगता रहा है. इन सभी आरोपों में रिजवान भी शामिल रहे हैं. ऐसे में इन सभी चुनौतियों से पार पाते हुए टीम को जीत की राह पर लाना रिजवान के लिए बड़ी चुनौती है.  

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: बुमराह के अलावा इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है Mumbai Indians, हो गया तय!

ये भी पढ़ें-   Video: उल्टा दौड़ी, हवा में लगाई छलांग फिर पकड़ा हैरतंगेज कैच, राधा यादव का ये एफर्ट देख आप जडेजा, रैना की फिल्डिंग भूल जाएंगे

ये भी पढ़ें-  Pakistan Cricket Team: बाबर युग खत्म, पाकिस्तान को मिला नया कप्तान, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News