देश – MP Road Accident: सीधी में रफ्तार का कहर , ट्रक ने मारी ऑटो को टक्कर, एक झटके में उजड़ गई 4 जिंदगियां #INA

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां मंगलवार को चुरहट थाना क्षेत्र के  बनियाडोल में तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. इस भयानक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक मासूम की अस्पताल में मौत हो गई. इस दुखद हादसे में पांच अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.  

मिली सूचना के अनुसार, 55 वर्षीय प्रेमवती तिवारी ने ऑटो बुक किया था. वे अपनी बेटी 32 वर्षीय सीता मिश्रा, भतीजे 22 वर्षीय भोले तिवारी और डेढ़ साल के नाती विनायक मिश्रा के साथ कुडिया जा रही थीं. ऑटो में बच्ची मांडवी सिंह, 22 वर्षीय आरती सिंह, 22 वर्षीय रजनीश तिवारी और 45 वर्षीय मोहित रावत भी सवार थे. जब ऑटो बनियाडोल पहुंचा तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी.

ये है मृतकों की पहचान

इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान प्रेमवती तिवारी, सीता मिश्रा भोले तिवारी और 4 माह की मांडवी के रूप में हुई है. घटना के बारे में पता चलते ही जायजा लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस हादसे के बाद घटनास्थल और अस्पताल में चीख-पुकार मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन रोते-बिलखते नजर आए. इसके अलावा इस हादसे विनायक मिश्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है. ऐसे में उनको बेहतर इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. इसके अलावा अन्य घायलों का जिला अस्पताल में ही इलाज जारी है.

हादसे को लेकर एसडीएम का बयान

एसडीएम नीलेश शर्मा ने बताया कि फिलहाल, शवों का पोस्टमॉर्टम करने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है. घायलों के इलाज के लिए हरसंभव मदद की जा रही है. मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी. वहीं प्रशासन और स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गए हैं और ट्रक चालक की तलाश में लगे हुए हैं.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science