देश – Mumbai Fire: मुंबई के चेंबूर इलाके में एक मकान में लगी भीषण आग, एक परिवार के 7 लोगों की मौत #INA

मुंबई के चेंबूर इलाके में तड़के सुबह एक घर में भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं. घर में इलेक्ट्रिक वायरिंग में लगी आग घर में तेजी से फैल गई. इससे परिवार के लोगों को निकलने का भी मौका नहीं मिला. जिस मकान में आग लगी उसके नीचे दुकान है. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. 

घटना में परिवार के सात सदस्य आग में बुरी तरह से झुलस गए. इन्हें आनन-फानन में रजवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आग लगने के कारण घर का सारा समान जलकर खाक हो गया. आग की एक और घटना मुंबई के शिवड़ी इलाके में भी हुई. यह घटना शनिवार देर की है. यहां भारत इंडस्ट्रियल इस्टेट के एक केमिकल कंपनी में आग लगने से लोगों के बीच हड़कंप मच गया. आग बुझाने को लेकर 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.

ये भी पढे़ं:  फिर इजरायल ने बड़े हमले को दिया अंजाम, लेबनान के बाद इस देश को पहुंचाया नुकसान, जुबानी जंग जारी

जिस इमारत में आग लगी उसके ग्राउंड फ्लोर पर दुकान है. इसकी ऊपरी मंजिल पर परिवार रहता था. अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, आग सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर लगी. इस मौके पर आग बुझाने को लेकर दमकल की गाड़ियों को भेजा गया. उन्होंने बताया कि आग इमारत की नीचे मंजिल पर मौजूद दुकान में लगी. यह फैल कर ऊपरी मंजिल तक पहुंची. इस तरह से आग की लपटों से परिवार घिर गया.

एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत

दमकल गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. मकान में फंसे परिवार को बाहर निकालने के लिए लागों को निकालने का प्रयास किया गया. परिवार के सभी सदस्य बुरी तहर आग में झुलस गए. यहां से उन्हें इलाज के लिए रजवाड़ी अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने परिवार के सात लोगों को मृत पाया गया. मरने वालों के नाम इस प्रकार हैं. गीतादेवी गुप्ता (60 वर्ष), अनीता गुप्ता (39 वर्ष), प्रेम गुप्ता (30 वर्ष), मंजू प्रेम गुप्ता (30 वर्ष), विधि गुप्ता (15 वर्ष, नरेंद्र गुप्ता (10 वर्ष) और प्रेसी गुप्ता (6 वर्ष) शामिल हैं. पुलिस ने आग लगने के कारणों की जानकारी ली है. 

छत को तोड़ अंदर घुसे लोग

बचाव कर्मी छत को तोड़ कमरे में पहुंचे हैं. आग सुबह तड़के 4 बजे हुई. आग पर काबू पाने को लेकर लोगो ने पहले बगल की छूत को तोड़ डाला. इसके बाद घर में प्रवेश किया. आग को कई घंटे बाद काबू पाया जा सका. मगर तक जानमाल का काफी नुकसान हो गया. घर में इलेक्ट्रिक वायरिंग के कारण आग तेजी से फैल गई. इस मौके पर अधिकारियों ने भी मुआयना किया. 

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग

मुम्बई के शिवड़ी में शनिवार देर रात यहां पर भारत इंडस्ट्रियल इस्टेट के एक केमिकल कंपनी में आग लग गई.  इस बीच फैक्ट्री में कई बार धमाके भी हुए. जानकारी मिलते ही आग काबू पाने को लेकर 10 दमकल की  गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, राहत की बात की जाए तो हादसे में कोई घायल नहीं हुआ.

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News