देश – National Award: क्यूटनेस से दिल जीतने वाली नित्या मेनन बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, कभी बनना चाहती थीं पत्रकार #INA

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस नित्या मेनन (Nithya Menon) को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. एक्ट्रेस को यह पुरस्कार तमिल फिल्म ‘थिरुचित्रम्बलम’ (Thiruchitrambalam) के लिए दिया गया है.नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस समारोह में नित्या मिंट ग्रीन सिल्क साड़ी पहनकर गई थीं. एक्ट्रेस ने खुले बाल और मिनिमल मेकअप में स्टेज पर अवॉर्ड हासिल किया. एक्ट्रेस इस बार बेस्ट एक्ट्रेस बनी हैं. 

नित्या मेनन ने फिल्म ‘थिरुचित्रम्बलम’ (Thiruchitrambalam) में साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ काम किया था. फिल्म की कहानी और गाने काफी वायरल हुए थे. इसमें नित्या ने अपनी सादगी और कमाल के अभिनय से सबका दिल जीत लिया था. एक्ट्रेस यूं भी अपनी क्यूटनेस के लिए पॉपुलर हैं. ऐसे में उनका ये पहला नेशनल अवॉर्ड है. नित्या को इससे पहले भी दो फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं.

साउथ दीवा इससे पहले 40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर भी काम किया है. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखेरा है. वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘मिशन मंगल’ में नजर आई थीं. 

पत्रकार बनने का था सपना 

नित्या बचपन से पत्रकार बनना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने मणिपाल अकैडमी ऑफ हायर एजुकेशन से पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है. हालांकि कॉलेज के सेकंड ईयर में उन्हें समझ आ गया कि उनसे पत्रकारिता नहीं हो पाएगी. पत्रकारिता छोड़ने के बाद नित्या ने FTII, पुणे में सिनेमेटोग्राफी कोर्स में एडमिशन लिया, जहां उनकी मुलाकात नंदिनी रेड्डी से हुई और नित्या ने एक्ट्रेस बनने का मन बना लिया.

नित्या मेनन का फिल्मी करियर

नित्या मेनन ने साल 2006 में कन्नड फिल्म ‘7 ओ क्लॉक’ से अपने करियर की शुरुआत की थी.  2001 में नित्या ने ‘छोटी मां-एक अनोखा बंधन’ नाम के हिंदी टीवी शो में भी काम किया था. उन्होंने  ‘मिशन मंगल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही. इसके साथ ही एक्ट्रेस को 2019 में हॉलिवुड एनिमेटेड फिल्म ‘फ्रोजन II’ के चौथे सीजन के लिए अपनी आवाज़ दी थी. ओटीटी पर अपनी नित्या मेनन अपनी सीरीज ‘कुमारी श्रीमति’ को लेकर काफी चर्चा में आई थीं. 

ये भी पढ़ें – National Award: बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड पाकर भावुक हुईं मानसी पारेख, राष्ट्रपति के सामने नहीं थमे आंसू

 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News