देश – National Film Awards: दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पाकर भावुक हुए मिथुन दा, मिला स्टैंडिंग ओवेशन #INA

Mithun Chakraborty Dada Saheb Phalke: नई दिल्ली में आयोजित 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन हो चुका है. इस बार बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है. हिंदी सिनेमा के फेमस डिस्को डांसर मिथुन दा को आज मेहमानों से खचाखच भरे विज्ञान भवन में सम्मानित किया गया है. अवॉर्ड सेरेमनी से पहले मिथुन चक्रवर्ती के अब तक के शानदार करियर के बारे मे बताया गया था जिसे सुनकर एक्टर भावुक हो गए. देश की राष्ट्रपति द्रोपर्दी मुर्मू ने उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस दौरान एक्टर इमोशन हो गए और उनकी आंखों में आंसू छलक आए.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती चोटिल हालत में समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. एक्टर काफी सादगी भरे अंदाज में नजर आए. उनके लिए ठीक से चल पाना भी मुश्किल लग रहा था. लड़खड़ाते कदमों से एक्टर स्टेज पर गए और इस दौरान उन्हें सभी मेहमान और कलाकारों ने स्टैंडिंग ओवेशन देकर सम्मान जताया. 

काले रंग की वजह से हुआ अपमान
भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा पुरस्कार दादा साहेब फाल्के पाकर मिथुन दा ने अपना दर्द जाहिर किया. उन्होंने मंच से कहा, काले रंग पर बहुत अपमान झेला है. मैं भागवान के सामने रोता था. फिर मैनें डांस करने के बारे में सोचा. ताकि लोग मेरे रंग को न देख पाए बल्कि मेरे थिरकते हुए पैरों को देखें…और ऐसे मैं बन गया सेक्सी बंगाली बाबू.” एक्टर की इस स्पीच पर पूरा विज्ञान भवन तालियों से गूंज उठा. 

मिथुन ने दिया खास मोटिवेशन मैसेज
अवॉर्ड जीतने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फैंस और जनता को मोटिवेशन संदेश दिया. उन्होंने मंच से कहा, खुद भले सो जाना लेकिन अपने सपनों को कभी मत सोने देना. अगर मैं यहां तक पहुंच सकता हूं तो आप भी जरूर कर सकते हैं. 

दिग्गज अभिनेता मिथुन को सिनेमा में दिए गए उनके योगदान और शानदार करियर के लिए सम्मानित किया गया है. एक्टर ने अपने करियर में करीब 400 से ज्यादा फिल्में की हैं. मिथुन हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, बंगाली और भोजपुरी सिनेमा में भी काम कर चुके हैं. एक्टर को बॉलीवुड का डिस्को डांसर कहा जाता है. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News