देश – Nitish Reddy: नीतीश रेड्डी की विस्फोटक पारी ने इन 3 ऑलराउंडर्स की मुश्किल बढ़ाई, टीम इंडिया में लग सकता है नो एंट्री का बोर्ड #INA

Nitish Reddy: भारतीय क्रिकेट टीम को एक और बेहतरीन बैटिंग ऑलराउंडर मिल गया है. ये ऐसा ऑलराउंडर है जिसका बल्ला जब गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजना शुरु करता है तो फिर रुकने का नाम ही  नहीं लेता. इस खिलाड़ी का नाम है नीतिश रेड्डी. बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी 20 मैच में नीतिश रेड्डी ने सिर्फ 27 गेंद में अपना पहला टी 20 अर्धशतक लगा दिया. उन्होंने अपनी 34 गेंद की पारी में शानदार 74 रन बनाए. इस पारी में इस युवा बल्लेबाज ने 7 छक्के और 4 चौके लगाए. टीम इंडिया के लिए ये पारी बेहद अहम थी लेकिन इस पारी ने 3 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में जगह को संकट में डाल दिया है.

शिवम दुबे

शिवम दुबे टी 20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे हैं. वे बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज का हिस्सा थे लेकिन इंजरी की वजह से बाहर हो गए. अब जिस तरह का प्रदर्शन नीतिश ने किया है उसके बाद शिवम की टीम इंडिया में टी 20 में एंट्री मुश्किल हो सकती है. वैसे भी विश्व कप और उसके बाद खेले गए मैचों में शिवम का प्रदर्शन साधारण रहा है.

वाशिंगटन सुंदर

वाशिंगटन सुंदर बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएंं हाथ के स्पिनर रहे हैं. रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की वजह से वे प्रतिभाशाली होते हुए भी अबतक किसी भी फॉर्मेट में अपनी जगह नहीं बना सके हैं. सबसे ज्यादा उन्होंने टी 20 खेली है लेकिन नीतिश के आने के बाद टी 20 से भी उनका पत्ता कट सकता है.

रियान पराग

रियान पराग का आईपीएल 2024 में आरआर के लिए बेहतरीन प्रदर्शन रहा था. इसी वजह से उन्हें जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज में और श्रीलंका वनडे और टी 20 सीरीज में मौका दिया गया. वे बांग्लादेश सीरीज का भी हिस्सा हैं. लेकिन अब तक टीम इंडिया के लिए जितने भी मौके उन्हें मिले हैं उसमें वे बतौर बल्लेबाज अपनी क्षमता साबित नहीं कर सके हैं. ऐसे में नीतिश उनके लिए कम से कम टी 20 खतरा बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  Harry Brook: जो इमरान खान नहीं कर पाए वो हैरी ब्रूक ने कर दिया, पाकिस्तान में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-  ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी जीतनी है तो इन 2 बल्लेबाजों को टीम में शामिल करो, विश्व विजेता कप्तान ने दी टीम को सलाह

ये भी पढ़ें-  IND vs BAN: दिल्ली में नीतीश रेड्डी-रिंकू सिंह का तूफान, भारत ने बांग्लादेश को दिया 222 रनों का लक्ष्य


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News