देश – November Vivah Muhurat 2024: नवंबर 2024 में हैं शादी के इतने सारे शुभ मुहूर्त, जानें फिर कब से शुरू होंगे विवाह #INA
November Vivah Muhurat 2024: देवउठनी एकादशी के दिन से एक बार फिर से विवाह के मंगल कार्यों की शुरुआत हो जाएगी. इस साल नवंबर में शादी के कुल 11 शुभ मुहूर्त हैं. चातुर्मास के बाद शादी जैसे मंगल कार्य की शुरुआत एक बार फिर होने जा रही हैं. हिंदू धर्म में शुभ तिथियों को ध्यान में रखकर ही इस तरह के मंगल कार्य किए जाते हैं. तो इस साल नवंबर के महीने में शादी के शुभ मुहूर्त कब हैं, फेरे लेने का समय क्या रहेगा, उस समय कौन सा नक्षत्र होगा और किस तिथि में विवाह संपन्न होगा ये आप पहले से ही जान लें. अगर आप चट मंगनी पट विवाह कर रहे हैं तो झटपट से ये लकी डेट्स देखकर आज ही अपनी शादी की तिथि तय कर लें.
नवंबर 2024 में शादी के शुभ मुहूर्त
देवउठनी एकादशी से नवंबर में शादी के कुल 11 शुभ मुहूर्त हैं, आप इसकी डेट और शुभ मुहूर्त भी नोट कर लें.
- नवम्बर 12, 2024, मंगलवार को विवाह का शुभ मुहूर्त शाम 04:04 पी एम से 07:10 पी एम बजे का है. इस समय उत्तर भाद्रपद नक्षत्र होगा और हिंदू पंचांग के अनुसार द्वादशी तिथि होगी.
- नवम्बर 13, 2024, बुधवार शुभ विवाह मुहूर्त शाम 03:26 पी एम से 09:48 पी एम बजे का रहेगा. रेवती नक्षत्र और त्रयोदशी तिथि होगी.
- नवम्बर 16, 2024, शनिवार के दिन विवाह के लिए शुभ मुहूर्त रात 11:48 पी एम से शुरू होगा जो 06:45 ए एम, नवम्बर 17 तक रहेगा. इस समय रोहिणी नक्षत्र होगा और तिथि द्वितीया रहेगी.
- नवम्बर 17, 2024, रविवार को शुभ विवाह मुहूर्त 06 बजकर 45 मिनट से नवम्बर 18 को सुबह 06 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. रोहिणी, मॄगशिरा नक्षत्र होगा और द्वितीया, तृतीया तिथि.
- नवम्बर 18, 2024, सोमवार के दिन अगर विवाह करना चाहते हैं तो शुभ विवाह मुहूर्त 06:46 ए एम से 07:56 ए एम बजे के बीच का है. इस समय मॄगशिरा नक्षत्र और तृतीया तिथि होगी.
- नवम्बर 22, 2024, शुक्रवार को शुभ विवाह मुहूर्त 11:44 पी एम से 06:50 ए एम, नवम्बर 23 तक रहेगा. नक्षत्र मघा और तिथि अष्टमी है.
- नवम्बर 23, 2024, शनिवार में शुभ विवाह मुहूर्त 06:50 ए एम से 11:42 ए एम बजे का है. नक्षत्र मघा और अष्टमी ही है.
- नवम्बर 25, 2024, सोमवार के दिन अगर शादी प्लान कर रहे हैं तो शुभ विवाह मुहूर्त 01:01 ए एम से 06:53 ए एम, नवम्बर 26 का है. नक्षत्र हस्त और तिथि एकादशी है.
- नवम्बर 26, 2024, मंगलवार को विवाह का शुभ मुहूर्त 06:53 ए एम से 04:35 ए एम, नवम्बर 27 का है. नक्षत्र हस्त और तिथि एकादशी ही है.
- नवम्बर 28, 2024, बृहस्पतिवार के दिन शादी का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 36 मिनट से शुरु हो रहा है जो पूरा दिन और रात रहेगा फिर अगले दिन सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगा. ये दिन बेहद शुभ माना जा रहा है. ऐसे में अनुमान ये भी है कि इस दिन शादी के सबसे ज्यादा कार्यक्रम आयोजित होंगे. नक्षत्र की बात करें तो स्वाति और तिथि त्रयोदशी ही रहेगी.
- नवम्बर 29, 2024, शुक्रवार को सुबह के समय शादी का सबसे शुभ मुहूर्त है. हिंदू पंचांग के अनुसार सुबह 06:55 ए एम से 08:39 ए एम का समय सबसे शुभ है. इस दौरान स्वाति नक्षत्र होगा और त्रयोदशी तिथि चल रही होगी.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.