देश – PAK पहुंचे जयशंकर का किसने किया स्वागत, अब संबित पात्रा को BJP ने दिया क्या काम; पढ़ें टॉप 5 – #INA

महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव ऐलान के बाद BJP का फैसला, संबित पात्रा को भी मिला काम

चुनाव आयोग द्वारा महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी बड़ा कदम उठाया है। भाजपा ने सांसद के लक्ष्मण को राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है तो वहीं भाजपा सांसद संबित पात्रा सह-प्रभारी बनाए गए हैं। भाजपा द्वारा जारी किए गए नियुक्ति पत्र में दो नाम और हैं। भाजपा ने संबित पात्रा के साथ-साथ सांसद नरेश बंसल और पूर्व सांसद रेखा वर्मा को भी राष्ट्रीय चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तान पहुंचे जयशंकर, किसने किया स्वागत? छोटे बच्चों ने खिंचवाई फोटो

भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर मंगलवार को पाकिस्तान पहुंचे। वे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के बहुप्रतीक्षित 23वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंचे हैं। जयशंकर के स्वागत के लिए पाकिस्तान ने रेड कार्पेट बिछाई हुई थी। वहीं पाकिस्तान विदेश मंत्रालय में दक्षिण एशिया के महानिदेशक इलियास निजामी ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का स्वागत किया। निजामी ने गुलदस्ता देने बाद गर्मजोशी से हाथ मिलाया। यहां पढ़ें पूरी खबर

अवैध खनन पर 10 लाख तक जुर्माना, नीतीश कैबिनेट में 22 प्रस्तावों पर मुहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 22 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। जिसमें बिहार खनिज संशोधन नियमावली 2024 को मंजूरी मिल गई है। अवैध खनन पर दंड बढ़ाया गया है, जुर्माना राशि 10 लाख तक कर दी गई है। अवैध खनन पर रोक के लिए पूर्व के मानक और कड़े हुए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

ये हैं आमिर खान की अपकमिंग फिल्में, एक में रजनीकांत के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर आमिर खान आने वाले समय में सनी देओल, जेनेलिया डिसूजा और रजनीकांत के साथ नजर आने वाले हैं। दरअसल, वह इन तीनों के साथ अलग-अलग फिल्मों पर काम कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

सीना चौड़ा करने वाला है भारत का टेस्ट रिकॉर्ड, NZ के खाते में छोटी सी खुशी

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बुधवार (16 अक्टूबर) से शुरू होने जा रही है। पहला मैच बेंगलुरु, दूसरा पुणे और तीसरा मुंबई के मैदान पर खेला जाना है। न्यूजीलैंड ने कई बार भारतीय टीम के सामने मुश्किल चुनौती पेश की है। हालांकि, भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड सीना चौड़ा करने वाला है। दोनों की साल 1955 में पहली बार भिड़ंत हुई थी। भारत और न्यूजीलैंड की आखिरी टेस्ट सीरीज 2021 में हुई थी। तब भारत ने घर पर दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News