देश – Pakistan: इमरान खान समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, 5 लोगों की मौत #INA

Pakistan Violence: पाकिस्तान में एक बार फिर से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसमें पांच लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में चार पुलिसकर्मी भी शामिल है. ये हिंसा उस वक्त हुई जब इमरान खान के समर्थक, प्रदर्शन करते हुए इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे थे. इमरान खान समर्थकों का ये प्रदर्शन सोमवार देर रात हिंसा में बदल गया और जैसे ही आंदोलनकारी राजधानी इस्लामाबाद में घुसे पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, इसी दौरान दोनों ओर से झड़प शुरू हो गई. 

पांच लोगों की मौत, मरने वालों में चार पुलिसकर्मी शामिल

जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात हुई इस हिंसक झड़प में कम से कम चार पुलिसकर्मी मारे गए. जबकि एक प्रदर्शनकारी के मारे जाने की भी खबर है. जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के कई समर्थकों ने राजधानी इस्लामाबाद में की ओर मार्च शुरू किया. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. लेकिन प्रदर्शनकारी रुके नहीं और राजधानी में प्रवेश कर गए.

ये भी पढ़ें: ‘हमारा संविधान हमारे लोकतांत्रित गणतंत्र की सुदूर आधारशिला’, संविधान दिवस के मौके पर बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने के आदेश

इस हिंसक झड़प के बाद देश की सेना ने प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन को रोकने की कोशिशें नाकाम हो गईं और सोमवार देर रात इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी राजधानी इस्लामाबाद में दाखिल हो गए.  उसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारी आपस में भिड़ गए.

ये भी पढ़ें: Maharashtra CM Name Disclosed: एकनाथ शिंदे ने दिया CM पद से इस्तीफा, इस नाम पर बन गई सहमति!

इमरान खान की पत्नी के नेतृत्व में शुरू हुआ विरोध मार्च

इस विरोध मार्च की नेतृत्व इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी कर रही थीं. जिसकी शुरुआत रविवार को हुई.  ये मार्च सोमवार शाम इस्लामाबाद पहुंच गया. लेकिन पुलिस ने उन्हें राजधानी में घुसने से रोक दिया. लेकिन देर रात प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और राजधानी में घुसने की कोशिश करने लगे. उसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई.

ये भी पढ़ें: Hemant Cabinet 2.0: हेमंत कैबिनेट में इन नए चेहरों को मिलेगी जगह, इन दिग्गज नेताओं को किया जाएगा साइडलाइन

बता दें कि इससे पहले सोमवार को, इस्लामाबाद से लगभग 50 किलोमीटर दूर, इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी, सिर से पैर तक सफेद बुर्का पहने हुए, एक ट्रक में बैठकर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए देखी गईं. इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन में शामिल लोगों से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ रहने का आग्रह किया.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science