देश – Petrol Diesel Price: सोमवार को कहां सस्ता तो कहां महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल? यहां देखें लेटेस्ट अपडेट #INA
Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर दिन बदलाव हो रहा है. सोमवार को भी तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिली. वहीं वैश्विक बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तेजी बनी हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 1.42 प्रतिशत यानी 0.99 डॉलर चढ़कर 70.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 1.33 फीसदी यानी 0.97 डॉलर के उछाल के साथ 74.07 डॉलर प्रति बैरल हो गया.
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली-मुंबई समेत तीन महानगरों में आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है, जबकि मुंबई में पेट्रोल का भाव 103.44 और कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है. वहीं तीनों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमशः 87.67, 89.97 और 91.76 रुपये प्रति लीटर बनी हुई हैं. चेन्नई में आज पेट्रोल 23 पैसे महंगा होकर 101.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल का भाव यहां 22 पैसे चढ़कर 92.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Test Records: विराट और रोहित को करना चाहिए ड्रॉप? आंकड़े देख आप खुद कीजिए फैसला
देश के अन्य राज्यों में तेल का भाव
देश के कई राज्यों में आज तेल की कीमतों में बदलाव हुआ है. आंध्र प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 11-10 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद यहां तेल का औसत भाव क्रमशः 109.74 97.57 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि असम में ईंधन की कीमत 35-35 पैसे गिरकर 98.28 और 89.50 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं. बिहार में तेल का भाव 11-10 पैसे गिरकर 105.47- 92.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Elections: झारखंड के चुनावी रण में उतरे PM मोदी, आज गढ़वा-चाईबासा में भरेंगे हुंकार, दो रैलियों को करेंगे संबोधित
यहां भी बदले ईंधन के दाम
चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल 4-3 पैसे महंगा होकर 94.30 और 93.33 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. उत्तराखंड में ईंधी की कीमत 16-14 पैसे कम होकर 93.21- 88.03 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं. त्रिपुरा में तेल का भाव क्रमशः 21-19 पैसे गिरकर 97.60 और 86.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है. ओडिशा में पेट्रोल-डीजल 46-45 पैसे सस्ता होकर 100.93 और 92.51 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: सांसों पर भारी पड़ रही दिल्ली की हवा, AQI 500 के पार, आनंद विहार में सबसे बुरे हालात
झारखंड में पेट्रोल-डीजल 43-43 पैसे महंगा होकर 98.64 और 93.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि हिमाचल प्रदेश में ईंधन की कीमत 28-45 पैसे कम होकर 94.74- 86.91 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं. जबकि लद्दाख में पेट्रोल-डीजल का भाव 73-67 पैसे सस्ता होकर 102.73 और 87.72 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.