देश – PM मोदी ने क्यों कहा- कांग्रेस हिंदुओं में आग लगाए रखना चाहती है, शाम की टॉप 5 खबरें – #INA

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि मुसलमानों की जाति की बात आते ही कांग्रेस के मुंह पर ताला लग जाता है लेकिन हिंदू समाज की बात आते ही वह चर्चा जाति से ही शुरू करती है क्योंकि वह जानती है कि हिंदू जितना बंटेगा, उतना ही उसका फायदा होगा। उधर, इजरायल के हमलों से बेहाल हिजबुल्लाह युद्धविराम को राजी हो गया है। शाम की टॉप 5 खबरें।

कांग्रेस हिंदुओं में आग लगाए रखना चाहती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस का पूरा इकोसिस्टम, अर्बन नक्सल का पूरा गिरोह… जनता को गुमराह करने में जुटा था लेकिन उसकी सारी साजिशें ध्वस्त हो गईं। उन्होंने दलितों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की लेकिन दलित समाज ने उनके खतरनाक इरादों को भांप लिया। मुसलमानों की जाति की बात आते ही कांग्रेस के मुंह पर ताला लग जाता है लेकिन हिंदू समाज की बात आते ही वह चर्चा जाति से ही शुरू करती है क्योंकि वह जानती है कि हिंदू जितना बंटेगा, उतना ही उसका फायदा होगा। पूरी खबर पढ़ें।

‘केजरीवाल वाला बंगला’ हुआ सील, CM दफ्तर का दावा- हटाया गया आतिशी का सामान

राष्ट्रीय राजधानी में मुख्यमंत्री आवास को लेकर सियासत गर्म हो गई है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की एक टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची है। दिल्ली सीएमओ का दावा है कि एलजी ने मुख्यमंत्री आतिशी का सारा सामान मुख्यमंत्री आवास से हटवा दिया है। पूरी खबर पढ़ें।

हिजबुल्लाह की इजरायल से युद्धविराम की अपील

हिजबुल्लाह के उपनेता नईम कासिम ने इजरायल से युद्धविराम की अपील की है। हिजबुल्लाह इजरायल के सामने गाजा में संघर्ष विराम की मांग छोड़ने के लिए भी राजी है। इजरायली सेना ने कुछ ही दिनों में हिजबुल्लाह के कई टॉपी लीडर्स का खात्मा कर दिया है। हसन नसरल्लाह के बाद उसके उत्तराधिकारी सफीइद्दीन को भी मार डाला है। इसके अलावा सैकड़ों कमांडरों और आतंकियों को भी भी मार चुका है। इजरायल ने साउथ लेबनान में भी काफी बढ़त हासिल कर ली है। जमीनी लड़ाई के दौरान इजरायली सेना ने कई इलाकों पर अपना कब्जा भी कर लिया है। पूरी खबर पढ़ें।

दिल्ली में सूर्यकुमार की टीम लगाएगी ‘हैट्रिक’? 

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्वालियर में खेले गए पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपना दबदबा बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेगी। बांग्लादेश के लिए सीरीज में वापसी करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में मात दी। लाइव स्कोर जानने के लिए क्लिक करें।

BB 18 के इन स्टार्स के सिर पर लटकी बाहर होने की तलवार

बिग बॉस के मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो वीडियो जारी किया था जिसमें गुणरत्ना सदावर्ते बिग बॉस हाउस के नियमों की खिलाफत करते नजर आए। उन्होंने जेल जाने से इनकार कर दिया और इसी प्रोमो वीडियो में दिखाई गई इस सीजन के पहले नॉमिनेशन टास्क की झलक। इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 18 के पहले नॉमिनेशन्स के बाद कंटेस्टेंट चाहत पांडे, मुस्कान बामने, गुणरत्ना सदावर्ते, करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा को नॉमिनेट किया गया है। यानि अगर पहले ही हफ्ते में एविक्शन की तलवार चली, तो किसी एक का सफर बिग बॉस 18 से खत्म हो जाएगा। पूरी खबर पढ़ें।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News