देश – Rajasthan Road Accident: दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत, तीन लोगों की गई जान #INA

राजस्थान के बीकानेर में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई, जिसके चलते 3 लोगों की जान चली गई. यह दुर्घटना जिले के नोखा थाना क्षेत्र की है, जहां रविवार रात हुई जब मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. 

मौके पर दो भाईयों की गई जान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नोखा थानाधिकारी रामकेश मीणा ने बताया कि हादसा रविवार रात उस समय हुआ जब दो भाई, प्रमोद मेघवाल (23) और राकेश मेघवाल (25), नोखा से घर लौट रहे थे. उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से हो गई, जिसे मघाराम कुमार (45) चला रहे थे.

 इलाज के दौरान तीसरे की मौत

हादसे में प्रमोद और राकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मघाराम को गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया. प्रमोद और राकेश दोनों NEET परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और परिवार के सपनों को पूरा करना चाहते थे. हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.

हादसे को लेकर मृतकों के चाचा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर गाड़ी चलाते समय सतर्क रहें.

बता दें कि अभी तीन दिनों पहले राजस्थान के पाली में एक सड़क दुर्घटना में पूरे परिवार की मौत हो गई थी. पाली में बिरामी टोल नाके से लगभग 1 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ था. महाराष्ट्र के कोल्हापुर के हुपरी का रहने वाला परिवार कार में सवार होकर जा रहा था.  

इसी दौरान कार मवेशी से टकरा गई और फिर सड़क से फिसलकर एक पेड़ से जा टकराई. कार में सवार पति-पत्नी, उनकी बेटी और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार चला रहे रिश्तेदार और भतीजा हादसे में घायल हो गए.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News