देश – Relationship Tips: साल 2024 में इतने तरीके से डेट हुए पॉपुलर, 2025 में कौन तरीका करेगा ट्रेंड #INA
Relationship Tips: 2024 अब खत्म होने वाला है, और जैसे-जैसे नया साल करीब आता है, लोग अपने न्यू ईयर रेजोल्यूशन पर सोचने लगे हैं. अगर आप भी ‘सिंगल, रेडी टू मिंगल’ हैं या फिर अपने रिश्ते को 2025 में एक नया मोड़ देना चाहते हैं, तो आपको डेटिंग ट्रेंड्स के बारे में जानकारी होना जरूरी है. कभी-कभी हम रिलेशनशिप को लेकर कंफ्यूज होते हैं, और पार्टनर की पसंद को समझने में मुश्किल होती है, लेकिन अब इस बारे में सोचने की जरूरत नहीं है.
सर्वे में जाने रिश्तों का एंगल
दरअसल, बम्बल ने हाल ही में 2025 के डेटिंग ट्रेंड्स जारी किए हैं, जो खास तौर पर जेन Z और मिलेनियल यूजर्स से लिए गए सर्वे पर आधारित हैं. इन ट्रेंड्स के जरिए आप नए साल में डेटिंग को लेकर बेहतर दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं. प्यार और रोमांस को लेकर अक्सर लोग संकोच करते हैं, लेकिन लगता है कि 2025 में रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों जैसा रोमांस फिर से ट्रेंड करेगा. इसमें छोटे-छोटे प्यारे इशारे और खुशियां मनाने का चलन होगा. मसलन, किसी को मीम्स भेजना, प्लेलिस्ट बनाना, पसंदीदा गाने शेयर करना, ये सब माइक्रो-मैन्स के आसान तरीके हो सकते हैं. सर्वे में पाया गया है कि 52% महिलाएं इस तरह से रोमांस करना पसंद करती हैं.
रिश्तों पर सोशल मीडिया का असर
सोशल मीडिया का प्रभाव डेटिंग पर अब बढ़ गया है, और लोग अपनी रिलेशनशिप को लेकर अधिक ट्रांसपेरेंट हो गए हैं. ‘गेट रेडी विथ मी’ वीडियो या लाइव ब्रेकअप स्ट्रीमिंग जैसे कंटेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. लेकिन इस सोशल मीडिया ट्रेंड का एक नेगेटिव चीजें भी है. 42 प्रतिशत महिलाएं डेटिंग स्टोरीज को देखकर अकेला और कम आत्मविश्वास महसूस करती हैं. हालांकि, ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डेटिंग कल्चर को परिभाषित करने में मदद करते हैं और सही-गलत का आकलन करने में भी सहायक होते हैं.
एक-दूसरे की रुचि के हिसाब से जुड़ते हैं
सोशल मीडिया के जरिए आजकल माइक्रो-कम्यूनिटी और फैंडम्स बन चुके हैं, जहां लोग समान इंस्ट्रेस्ट और विचारों के साथ एक-दूसरे से जुड़ते हैं. सर्वे में शामिल 49 प्रतिशत जेन Z सिंगल्स का मानना है कि दिलचस्प और अजीब-सी बातें शेयर करने से आपस में मजबूत संबंध बनते हैं. 2024 में सोशल मीडिया पर कुछ खास प्रकार के स्टीरियोटाइप्स देखने को मिले थे, जैसे कि लंबा, गोरा और माचो मैन के बारे में खासा चर्चा थी. लेकिन लगता है कि अब ये स्टीरियोटाइप धीरे-धीरे खत्म होने की दिशा में है, और 2025 में डेटिंग पर इसका असर साफ नजर आएगा.
केवल 9 प्रतिशत महिलाएं चाहती हैं इमोशनल अचैटमेंट
आजकल, लोग रिलेशनशिप में भविष्य के बारे में सोचने लगे हैं. पहले के मुकाबले अब डेटिंग में ज्यादा गंभीरता नजर आ रही है. सर्वे के मुताबिक, 95 प्रतिशत सिंगल्स का मानना है कि उनका भविष्य अब उनके डेटिंग फैसलों पर प्रभावित करता है. फाइनेंस, जॉब सिक्योरिटी और घर जैसी चीजें अब डेटिंग के फैसलों में अहम भूमिका निभाती हैं. 9 प्रतिशत महिलाएं ऐसे पार्टनर की तलाश में हैं जो इमोशनल स्थिरता और समझदारी रखता हो. उनके लिए यह जरूरी है कि उनका साथी उन्हें सपोर्ट करे और सहानुभूति दिखाए. परफेक्ट पार्टनर ढूंढना आसान नहीं है, लेकिन अपनी पसंद के हिसाब से किसी में अच्छी बातें देखना जरूर अहम है.
ये भी पढ़ें-बादाम और काजू नहीं, दिमाग तेज और याददाश्त बढ़ाने के लिए खाएं ये सुपरफूड…सालों साल तक याद रहेंगी चीजें!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.