देश – Sharda Sinha Death News Update: शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार #INA

Sharda Sinha Death News Update: उत्तर भारतीयों का सबसे बड़ा पर्व छठ चार दिनों तक मनाया जाता है. इस दौरान हर छठ व्रती के घर, तालाब, नदियों पर एक गायिका की आवाज जरूर सुनाई देती है और वह है चर्चित गायिका शारदा सिन्हा की. छठ गीतों के लिए देश-विदेश तक अपनी पहचान बना चुकी शारदा सिन्हा का मंगलवार को निधन हो गया. आज गायिका का अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन की खबर से परिवार के साथ-साथ उनके प्रशंसक भी आहत हैं. 

शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना 

बता दें कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे दिल्ली के AIIMS में गायिका ने अंतिम सांस ली. आज उनका पार्थिक शरीर पटना लाया जा रहा है, जहां लोग अंतिम दर्शन कर पाएंगे. शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर को देखने के लिए पटना एयरपोर्ट पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा पहुंच चुके हैं.

कल रात शारदा सिन्हा का निधन

छठ गीतों से लोकप्रियता मिली शारदा सिन्हा का निधन भी छठ पर्व के पहले दिन यानी नहाय-खाय के दिन हुआ. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेताओं से लेकर सेलिब्रिटी शोक प्रकट कर रहे हैं. बीते दिन उनसे मिलने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी पहुंचे थे और उनका हाल-चाल जाना था. बता दें कि पिछले 6 सालों से लोकगायिका ब्लड कैंसर से जूझ रही थी. इसी को लेकर वह अस्पताल में एडमिट भी हुई थी.

यह भी पढ़ें- Pollution: छठ में दिल्ली की हालत खराब, 400 के पार हुआ प्रदूषण स्तर; जानें राजधानी के हालात

पद्मश्री और पद्म विभूषण से किया जा चुका है सम्मानित

शारदा सिन्हा ने कई भाषाओं में गाना गाया है. हिंदी फिल्मों से लेकर मैथिली, भोजपुरी में भी कई सुपरहिट गाने दे चुकी हैं. बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को उनकी गायिकी के लिए पद्मश्री, पद्म विभूषण से नवाजा जा चुका है. शारदा सिन्हा की बात करें तो उनका जन्म बिहार के सुपौल में हुआ था. वह सात भाईयों में अकेली बहन थी. बचपन से ही घर की लाडली शारदा का रुचि संगीत में था.

बचपन से ही संगीत में रुचि

इसे देखते हुए उनके पिता ने बचपन में ही बेटी को संगीत के क्लासेस दिलवाए. पढ़ाई के साथ ही शारदा सिन्हा ने संगीत के क्षेत्र में सक्रिय रही. ग्रेजुएशन के बाद उनकी शादी डॉ. बृजकिशोर सिन्हा से हो गई. शादी के बाद उनके ससुरालवालों ने भी उनकी गायिकी का साथ दिया. अपने एक इंटरव्यू में गायिका ने बताया था कि शुरुआत में उनकी सांस को उनका गाना पसंद नहीं था, लेकिन कुछ समय बाद वह भी इसके लिए मान गईं. 

 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News