देश – Stock Market Opening: शेयर बाजार की धीमी शुरुआत, सेंसेक्स में गिरावट तो निफ्टी में मामूली बढ़त #INA
Stock Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार में पिछले सप्ताह से गिरावट का दौर जारी है. पिछले छह दिनों में निवेशकों को करीब 25 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी सप्ताह के दूसरे दिन बाजार में उछाल आएगा, लेकिन शुरुआती बाजार के मिलाजुला असर देखने को मिला.
जहां निफ्टी में मामूली उछाल देखने को मिला तो वहीं सेंसेक्स में आज भी गिरावट जारी है. जबकि बाजार के प्रमुख शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं वैश्विक बाजारों में भी हालात ठीक नहीं है. यानी घरेलू बाजार के साथ ग्लोबल मार्केट भी बाजार में सतर्क अप्रोच अपनाने पर जोर दे रहे हैं.
ऐसी रही बाजार की शुरुआत
सुबह सवा नौ बजे खुले बाजार में मिलाजुला असर देखने को मिला. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिली. जबकि एनएसई निफ्टी में मामूली उछाल देखने को मिला. मंगलवार को शुरुआती बाजार में बीएसई सेंसेक्स 223.44 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा. जबकि निफ्टी में 36.45 अंक या 0.15 फीसदी के उछाल के साथ 24,832 अंक पर खुला.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.