देश – Suryakumar Yadav: पहले टी 20 में बांग्लादेश को रौंदने के बाद भी सूर्यकुमार यादव को है इस बात की टेंशन, खुद किया खुलासा #INA

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए ग्वालियर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया मैच बेहद यादगार रहा. टीम इंडिया ने जहां 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की वहीं सूर्या ने भी एक छोटी लेकिन विस्फोटक पारी खेली. मैच के बाद प्रेजेंटेशन में सूर्या ने एक अहम बयान दिया जो काफी चर्चा में है.

सूर्या को किस बात की टेंशन

मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने प्रेजेंटेशन में कहा कि,  हमने अपनी क्षमता के अनुसार खेलने की कोशिश की जो निर्णय लिया गया था उसे कार्यान्वित करने में सफल रहे.  जिस तरह से लड़कों ने नए मैदान पर बल्लेबाजी की वो शानदार था. टीम में गेंदबाजी के लिए कई विकल्प थे और किसे गेंदबाजी दी जाए ये एक समस्या थी लेकिन ये एक अच्छी समस्या है. हम आगे के मैचों में और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. 

सूर्या ने खेली विस्फोटक पारी

सूर्यकुमार यादव ने महज 14 गेंदें खेली और तूफानी 29 रन ठोक दिए. इस छोटी पारी में सूर्या ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में ही सूर्या आउट हुए. वे जिस तरह से खेल रहे थे लक्ष्य 8 ओवर में ही चेज हो सकता था.

49 गेंद पहले जीती इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम को जीत के लिए 128 रन का लक्ष्य मिला था. टीम इंडिया ने 11.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता. हार्दिक पांड्या टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 16 गेंद में नाबाद 39 रन बनाए. सूर्या ने 14 गेंद में 29, संजू ने 19 गेंद में 19, अभिषेक शर्मा ने 7 गेंद में 16 और नीतिश रेड्डी  ने 15 गेंद  में 16 रन बनाए.

अर्शदीप रहे प्लेयर ऑफ द मैच 

टॉस जीतने के बाद भारत ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी कराई और 19.5 ओवर में 127 पर समेट दिया. बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने सर्वाधिक 35 रन बनाए.  इसके अलावा कप्तान शांतो ने 27 तौहिद हृदय ने 12 और तस्किन अहमद ने 12 रन बनाए. भारत के लिए अर्शदीप ने 3, वरुण चक्रवर्ती ने 3, हार्दिक पांड्या, मयंक यादव और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए. अर्शदीप प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

ये भी पढ़ें-  PAK vs ENG: इस चोटिल खिलाड़ी को शान मसूद ने दिया प्लेइंग 11 में मौका, क्या घर में फिर से सता रहा हार का डर?

ये भी पढ़ें-  मेरे साथ नाइंसाफी हुई, टीम से बेइज्जत कर निकाला गया, PAK vs ENG टेस्ट से पहले पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी का चौंकाने वाला बयान

ये भी पढ़ें-  IND W vs PAK W: श्रेयांका, अरुंधती की घातक गेंदबाजी, भारतीय टीम ने 105 रन पर बांधा पाकिस्तान का बंडल


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News