देश – T20 फॉर्मेट में वापसी करना चाहता है टीम इंंडिया का ये दिग्गज, 24 महीने पहले खेला था आखिरी मैच #INA

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों अपने खराब फॉर्म की वजह से चर्चा में हैं. निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से ही राहुल को न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान प्लेइंग XI से ड्रॉप कर दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए के लिए खेलते हुए भी राहुल फ्लॉप रहे थे. उन्हें आईपीएल में एलएसजी ने रिटेन भी नहीं किया गया है. राहुल को खराब फॉर्म के बावजूद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयन कर लिया गया है. सीरीज के पहले राहुल ने अहम बयान दिया है.

टी 20 में चाहते हैं वापसी

बॉर्डर -गावस्कर सीरीज से पहले राहुल ने स्टार स्पोर्टस को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, उनका लक्ष्य टीम इंडिया टी 20 फॉर्मेट में वापसी करना है. आईपीएल 2025 उनके इस लक्ष्य को पूरा करने में एक बड़ा प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है. बता दें कि आईपीएल में राहुल एक सफलतम बल्लेबाज रहे हैं.

24 महीने पहले खेला आखिरी मैच

केएल राहुल 24 महीने से टी 20 फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी टी 20 मैच टी 20 विश्व कप 2022 में 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. भारतीय टीम इस मैच में हारकर विश्व कप से बाहर हो गई थी. इसके बाद से राहुल को इस फॉर्मेट से ड्रॉप कर दिया गया. 

प्रदर्शन पर नजर

2016 से 2022 के बीच केएल राहुल ने भारत के लिए 72 टी 20 मैच खेले हैं. 68 पारियों में 2 शतक और 22 अर्धशतक लगाते हुए 2265 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 37.75 और स्ट्राइक रेट 139.13 रहा है. अगर राहुल आईपीएल 2025 में 600 से उपर रन बनाने में कामयाब रहे और उनकी पारियों में इम्पैक्ट रहा तो संभव है कि उनकी वापसी टी 20 में हो लेकिन सैमसन, पंत, गिल, गायकवाड़ के रहते उनकी वापसी टी 20 में बतौर ओपनर या फिर विकेटकीपर मुश्किल है.

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट को मिल गया अगला रोहित शर्मा, छक्का मारने में हिटमैन से भी है 2 कदम आगे

ये भी पढे़ं-  Gautam Gambhir: वे होते कौन हैं हम पर सवाल उठाने वाले, गौतम गंभीर ने गुस्से में दिग्गज क्रिकेटर की लगा दी क्लास

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: केएल राहुल करेंगे बड़ा कारनामा, अगले सीजन तोड़ेंगे क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स का ये रिकॉर्ड


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News