देश – The Raja Saab: राजा साहब का मोशन पोस्टर रिलीज, प्रभास के धांसू लुक ने लूटी महफिल #INA

Table of Contents

The Raja Saab Motion Poster: साउथ के सुपरस्टार प्रभास का आज जन्मदिन है. ऐसे में उनकी अगली फिल्म ‘द राजा साब’ के साथ मेकर्स ने एक्टर को मजेदार अंदाज में बर्थडे विश किया है. प्रभास की अपकमिंग फिल्म से उनका एक शानदार हॉरर लुक रिलीज किया गया है जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. इस अवतार में प्रभास किसी को भी डरा सकते हैं. आज, 23 अक्तूबर को प्रभास अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस स्पेशल डे पर राजा साब के मेकर्स ने उनका मोशन पोस्टर रिलीज किया है. अभिनेता ऑल-रॉयल लुक में शानदार लग रहे हैं. इस मोशन पोस्टर भी ने इंटरनेट पर सभी के होश उड़ा दिए हैं.

ये भी पढ़ें- Prabhas Birthday: ये है प्रभास का असली नाम…नहीं बनना चाहते थे एक्टर, साउथ स्टार की 5 अनसुनी बातें

मजेदार है पूरा पोस्टर और प्रभास का रॉयल लुक
फिल्म मेकर्स ने ट्विटर पर प्रभास का एक शानदार नया पोस्टर साझा किया है. इसमें वे राजा साहब के मुख्य किरदार में नज़र आ रहे हैं. पोस्टर में एक घने जंगल के बीच कोई अदृष्य व्यक्ति पियानो बजा रहा है. पियानो पर हैप्पी बर्थडे टू यू की धुन बज रही है. फिर एक शख्स नजर आता है जो पानी पर चल रहा है. इसके अगले शॉट में हमें एक आलीशान हवेली में   शाही सिंहासन पर प्रभास बैठे दिखते हैं. वह राजा साहब की तरह सिगार फूंकते हुए नजर आ रहे हैं. एक का लुट काफी धांसू और खतरनाक है.

प्रभास के इस फर्स्ट लुक में इस रॉयल क्लासी लुक में काफी डैशिंग दिख रहे हैं. तस्वीर के साथ, निर्माताओं ने फिल्म में प्रभास के किरदार का एक सटीक वर्णन किया, जिसमें उन्हें शासन करने के लिए पैदा हुए अंतिम राजा के रूप में वर्णित किया गया. पुराने ज़माने के सिगार को फूंकते हुए किलर लुक्स दे रहे हैं. कैप्शन में लिखा, “खून से शाही… पसंद से विद्रोही… हमेशा से जो उसका था, उसे हासिल करना!”

ये भी पढ़ें- मोटी हो-ये कैसे बाल हैं…साउथ सिनेमा में नित्या मेनन का उड़ता था मजाक, बताए दर्दभरे किस्से

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News