देश – Trump की जीत के समय US ने किया ऐसा परीक्षण, नाम से ही कांपे रूस-चीन और नॉर्थ कोरिया, चला तो मिट जाएगा वजूद! #INA

Minuteman III Missile: चीन और रूस की दोस्ती लगातार मजबूत हो रही है. रूस जहां यूक्रेन के मोर्चे से अमेरिका और नाटो देशों को चुनौती दे रहा है. वहीं चीन ताइवान के बहाने सुपर पावर को आंख दिखा रहा है. इन दोनों चुनौतियों पर लगाम कसने के लिए अब अमेरिका ने अपनी महाविनाशक मिसाइल दागकर सख्त संदेश दिया है. इस मिसाइल के नाम से ही चीन, रूस और नॉर्थ कोरिया कांप गए हैं, क्योंकि अगर ये मिसाइल चली तो उनका वजूद ही मिट जाएगा!

ये भी पढ़ें: Artificial Rain: बिना बादल गुरुग्राम में बारिश कैसे, जानिए- क्या है आर्टिफिशियल रेन, कितना आता है खर्च?

मिनटमैन-3 का परीक्षण क्यों?

अमेरिका ने राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के ऐलान के ठीक पहले दुनिया की सबसे शक्तिशाली परमाणु मिसाइल मिनटमैन III का परीक्षण किया है. सवाल ये कि आखिर ट्रंप की जीत के समय ही अमेरिका ने अपनी महाविनाशक मिसाइल के परीक्षण का वक्त क्यों चुना. क्या मिनटमैन-III का टेस्ट रूस-चीन और उत्तर कोरिया को संदेश है और क्या मिनटमैन-3 के जरिए अमेरिका ने अपनी ताकत दिखाई है.

ये भी पढ़ें: Petticoat Cancer: क्या है पेटीकोट कैंसर, महिलाओं के लिए जारी खौफनाक चेतावनी, बचना है तो भूलकर भी न करें ये काम

कितनी शक्तिशाली मिनटमैन-III?

अमेरिका के सबसे शक्तिशाली हथियारों में मिनटमैन-III मिसाइल की गिनती की जाती है. यह मिसाइल इतनी शक्तिशाली है कि पलक झपकते ही किसी छोटे-मोटे देश का वजूद हमेशा के लिए मिटा सकती है. मिनटमैन-3 की रेंज और ताकत इसे दुनिया की सबसे शक्तिशाली मिसाइलों में से एक बनाती है. माना जा रहा है कि इस परीक्षण का समय और उद्देश्य स्पष्ट रूप से अमेरिका की शक्ति और सुरक्षा संदेश देने के लिए चुना गया था.

ले जा सकती है 3 परमाणु वारहेड

मिनटमैन III एक ICBM मिसाइल है, जिसे अमेरिका ने वैश्विक स्तर पर अपने सुरक्षा हितों की रक्षा के लिए विकसित किया है. यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. मिनटमैन III के ताजा परीक्षण की सबसे खास बात ये रही कि अमेरिका ने अपनी इस सबसे खतरनाक मिसाइल की ताकत में और इजाफा किया है. मिनटमैन III को और खतरनाक बना दिया गया है. पहले मिनटमैन III एक परमाणु वारहेड के साथ हमला कर सकती थी. ताजा परीक्षण के बाद अब मिनटमैन III एक साथ 3 परमाणु वारहेड ले जा सकती है.

ये भी पढ़ें: Big News: PM Modi ने की लाखों छात्रों की मौज, लॉन्च की ये धांसू योजना, ऐसे करें अप्लाई-झमाझम बरसेगा पैसा!

मिनटमैन III का अभी परीक्षण क्यों?

अमेरिका ने कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से मिनटमैन III मिसाइल का सफल टेस्ट किया. इस समय में अमेरिका की ओर से मिनटमैन-3 का परीक्षण क्यों किया गया. अब वो भी समझिए. रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला और नाटो देशों को लगातार धमकी ने अमेरिका की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. चीन की ओर से ताइवान पर हमले की लगातार धमकी और उसकी मिलिट्री ड्रिल ने सुपर पावर की पेशानी पर बल डाल रखे हैं. रूस के साथ बढ़ती चीन की दोस्ती ने भी अमेरिका को परेशान कर रखा है.

ये भी पढ़ें: US Election Results: ट्रंप की जीत से भारत को क्या फायदे? सुनने लायक है जयशंकर का बयान, जल भुन जाएगा चीन!

अमेरिका को आंखें दिखा रहा नॉर्थ कोरिया

उत्तर कोरिया भी अमेरिका को लगातार आंखें दिखा रहा है. बैन और चेतावनी के बावजूद लगातार खतरनाक मिसाइलों का परीक्षण और परमाणु हथियार बनाने की उत्तर कोरिया की कोशिश अमेरिका के इकबाल के लिए चुनौती बन रहा है. मिनटमैन-III मिसाइल को मुख्य रूप से रूस और चीन जैसे देशों को रोकने के मकसद से ही तैयार किया गया है, जिससे ये संदेश दिया जा सके कि अमेरिका अपनी शक्ति से किसी भी चुनौती का सामना कर सकता है.

ये भी पढ़ें: Multiple Myeloma: क्या है मल्टीपल मायलोमा, जिससे जूझ रही थीं बिहार कोकिला शारदा सिन्हा, दी गई अंतिम विदाई


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News