देश – UP: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत #INA

Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. बुधवार सुबह भी इस एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें सैफई मेडिकल कॉलेज के पांच डॉक्टर्स की मौत हो गई. जबकि एक घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, हादसा बुधवार तड़के करीब तीन बजे हुआ. जब डॉक्टरों की गाड़ी डिवाइडर को तोड़कर दूसरी ओर जाकर पलट गई. हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि सभी डॉक्टर स्कॉर्पियो कार में सवार होकर लखनऊ से सैफई जा रहे थे. लेकिन रास्ते में उनके साथ ये हादसा हो गया.

एक डॉक्टर की हालत गंभीर

हादसे के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. उसके बाद सभी डॉक्टर्स को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक डॉक्टर की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि सभी डॉक्टर सैफई मेडिकल कॉलेज में तैनात थे और मंगलवार रात लखनऊ से सैफई जा रहे थे लेकिन बुधवार तड़के उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई.

ये भी पढ़ें: Israel-Hezbollah War: मध्य-पूर्व में लौटेगी शांति, इजराइल ने जताई हिजबुल्लाह के साथ युद्धविराम पर सहमति

कन्नौज के पास हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि बुधवार तड़के करीब तीन बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज के तिर्वा इलाके में ये दर्दनाक हादसा हुआ. जहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे में मारे गए लोगों की पहचान सैफई मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के रूप में हुई है. बताया जा रहे है कि कार में सवार सभी डॉक्टर पीजी के स्टूडेंट थे. हादसे  में गंभीर रूप से घायल स्टूडेंट का अभी इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Pakistan: इस्लामाबाद में बिगड़े हालात, इमरान खान समर्थकों पर पाक रेंजर्स ने की गोलाबारी, 12 लोगों की मौत, कई घायल

हादसे में मारे गए डॉक्टर्स की पहचान मुरादाबाद के बुद्ध विहार मझोला योजना नंबर चार, फेस-2, 9बी, 568 निवासी डॉ. जयवीर सिंह (39) पुत्र करण सिंह, आगरा के कमला नगर निवासी डॉ. अनिरुद्ध (29) पुत्र पवन कुमार वर्मा,  भदोही के संत रविदास नगर निवासी डॉ. संतोष कुमार (40) मोर्य पुत्र जीत नारायण मौर्य, कन्नौज के  मोचीपुर, तेरामल्लू निवासी डॉ. अरुण कुमार (34) पुत्र अंगद लाल, बरेली के बाईपास रोड निवासी  डॉ. नरदेव (35) पुत्र राम लखन गंगवार के रूप में हुई है. सभी डॉक्टर स्कॉर्पियो कार से मंगलवार शाम को लखनऊ में एक दोस्त की शादी में शामिल होने पहुंचे थे. वापस आते वक्त ये हादसा हो गया.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News