देश – UP By Election: करहल सीट बनी 'हॉट सीट', दामाद और बेटा आमने-सामने #INA

BJP Candidate List In UP By Elections: उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाला है. बता दें कि 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने सात सीटों पर प्रत्याशियों की नामों की घोषणा कर दी है. गाजियाबाद से संजीव शर्मा, फूलपुर से दीपक पटेल, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, खैर से सुरेंद्र दिलेर, मझवां से सुचिस्मिता मौर्य, कटेहरी से धर्मराज निषाद और करहल से श्री अनुजेश यादव को टिकट दिया है. उधर सपा ने भी इन सात सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.

बीजेपी ने जारी की लिस्ट

सपा-कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है, लेकिन सभी कैंडिडेट सपा के सिंबल पर ही उपचुनाव लड़ेगी. इस बात की जानकारी खुद अखिलेश प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर दी. आपको बता दें कि मैनपुरी की जिस करहल सीट से अखिलेश यादव ने इस्तीफा दिया था. बीजेपी ने उसी सीट से उनके जीजा अनुजेश यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट से सपा ने तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है.

करहल सीट बनी ‘हॉट सीट’

अब करहल सीट हॉट सीट बन चुकी है क्योंकि इस सीट पर मुलायम परिवार के बीच ही मुकाबला देखने को मिलेगा. अनुजेश यादव की बात करें तो वह मुलायम यादव के भाई अभयराम यादव के दामाद हैं. अनुजेश यादव भी सियासी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनकी मां उर्मिला यादव घिरोर सीट से विधायक रह चुकी हैं. अनुजेश यादव की पत्नी संध्या यादव है. संध्या यादव भी राजनीति से जुड़ी हुई है. दरअसल, जब संध्या यादव और अनुजेश यादव को सपा से निकाल  दिया गया तो उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया. 

यह भी पढ़ें- UP Madarsa: उत्तर प्रदेश के 491 मदरसे होंगे बंद! योगी सरकार ने एटीएस को सौंपी जांच

घर का दामाद और बेटा आमने-सामने

दूसरी तरफ सपा की बात करें तो पार्टी ने करहल सीट से तेज प्रताप यादव, कटेहरी सीट से शोभा वर्मा, फूलपुर सीट से मुस्तफा सिद्दीकी, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, कुंदरकी सीट से हाजी रिजवान, मीरापुर सीट से सुंबुल राणा, मझवां से डॉ. ज्योति बिंद को टिकट दिया है. सपा और बीजेपी दोनों ने ही 7-7 सीटों पर उम्मीदवारों की नाम की घोषणा कर चुकी है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही सपा-कांग्रेस गठबंधन अन्य दो सीटों से भी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकते हैं. 23 नवंबर को उपचुनाव के नतीजे आएंगे. 

 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science