देश – UP Police Result : जारी होने वाला है यूपी पुलिस भर्ती का रिजल्ट, यहां एक्टिव होगा लिंक #INA

UP Police Result Update: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों का सब्र का बांध अब टूट रहा है. ऐसे में लाखों उम्मीदवारों का एक ही सवाल है वो है कि आखिर रिजल्ट कब जारी किया जाएगा. वहीं पिछले कुछ दिनों से यूपी के कई भर्ती परीक्षाओं को लेकर प्रोटेस्ट भी चल रहा था. ऐसे में यूपी पुलिस के नतीजे घोषित होने में और देरी हो रही है. हाल ही में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि 60244 पदों के लिए आयोजित यह परीक्षा का परिणाम बहुत जल्द प्रकाशित किया जाएगा. यह परीक्षा 2023 में आयोजित की गई थी और इसके नतीजे अब कुछ ही दिनों में घोषित किए जा सकते हैं.

इस दिन हुआ था परीक्षा का आयोजन 

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द ही UPPBPB (उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25 और 30-31 अगस्त 2024 को किया गया था, जिसमें कुल 48 लाख पंजीकृत अभ्यर्थियों में से लगभग 32 लाख ने परीक्षा दी, परीक्षा के दौरान, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने 70 प्रश्नों पर आपत्तियां सही पाई थीं, जिसके बाद 25 प्रश्नों को रद्द किया गया. 

इसके अलावा, 29 प्रश्नों के दो ऑप्शन सही माने गए, और जिन अभ्यर्थियों ने इनमें से किसी भी सही ऑप्शन का चयन किया, उन्हें अंक दिए गए. 16 प्रश्नों के उत्तर भी बदल दिए गए थे.इन सभी बदलावों के कारण अभ्यर्थियों के लिए रिजल्ट में थोड़ी देरी हुई, लेकिन अब जल्द ही परिणाम घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही है.

रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in) पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर उ0प्र0 पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 परीक्षा परिणाम” लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद, रिजल्ट पेज खुलेगा.
  • जहां आपको अपना रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, और अन्य जरूरी जानकारी भरनी होगी.
  • कुछ ही सेकंड में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. अब आप इसे चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-CAT 2024 Mock Paper: कैट परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट का लिंक एक्टिव, अपनी तैयारी को करें चेक

ये भी पढ़ें-UP Bharti Pariksha: छात्रों की मांग पूरी, एक शिफ्ट में होगी परीक्षा, CM की पहल पर UPPSC ने किया समिति का गठन


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science