देश- Video: बेटे संग डांस कर रहे गरबा किंग को आया हार्ट अटैक, मौके पर मौत… पापा को देखता रहा मासूम- #NA
गरबा किंग अशोक माली की हार्ट अटैक से मौत.
महाराष्ट्र के पुणे से बुरी खबर सामने आई है. यहां मशहूर गरबा डांसर और एक्टर अशोक माली की मौत हो गई. जब वो गरबा डांस कर रहे थे उस वक्त अचानक से वो गिर पड़े. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक, गरबा किंग की हार्ट अटैक से मौत हुई है. अशोक माली की मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. इसमें वो मौत से ठीक पहले अपने बेटे संग गरबा नृत्य करते दिखे.
अशोक की मौत से उनके फैन्स को जोरदार झटका लगा है. अपने गरबा नृत्य को लेकर अशोक माली ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई थी जिसके चलते उन्हें पुणे शहर में गरबा किंग सेन के नाम से पहचाना जाता था. शहर के अलग-अलग गरबा मंडल अपने यहां कार्यक्रम के लिए अशोक को न्योता भी देते थे.
ये भी पढ़ें
चाकन इलाके आए थे अशोक
जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम को पुणे के चाकन इलाके में अशोक को गरबा नृत्य के लिए बुलाया गया था. वो अपने बेटे भावेश के साथ यहां आए थे. जैसे ही पिता-पुत्र नृत्य कर रहे थे, अचानक से अशोक औंधे मुंह गिर पड़े. उस वक्त तो वहां मौजूद लोग भी समझ नहीं पाए कि आखिर उन्हें हुआ क्या.
VIDEO | Ashok Mali, also known as Pune Garba King, died due to a heart attack while playing Garba during the Navratri festival event in Chakan last night.
(. Source: Third Party) pic.twitter.com/uRcZI3EDky
— Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2024
गरबा मंडल के कार्यकर्ता अशोक को तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने कहा क इनकी तो पहले ही मौत हो चुकी है. कुछ लोगों उनके डांस का वीडियो बना रहे थे. इस कारण उनके कैमरे में मौत का ये मंजर भी कैद हुआ है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
अनोखे गरबा स्टाइल के लिए थे मशहूर
अशोक को उनके अनोखे गरबा स्टाइल के लिए जाना जाता था. सोशल मीडिया पर उनकी लाखों में फैन फॉलोइंग थी. पुणे के लोगों ने तो उन्हें गरबा किंग के नाम से सम्मानित भी किया था. अशोक माली मूल रूप से धुले जिले के शिंदखेड़ा तालुका के होल गांव के निवासी थे और वर्तमान में पुणे के चाकन में रह रहे थे. अशोक की मौत के बाद से उनका परिवार सदमे में है.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link