देश – Viral Video : “तू गोरा आदमी, यहां से निकल…" जब विदेशी नागरिक को सहना पड़ना अपमान! #INA

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी नागरिक को भारत में अपमानजनक कमेंट का सामना करना पड़ा. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विदेशी व्यक्ति भारत के किसी शहर की सड़कों पर घूम रहा है और भारत की संस्कृति और माहौल का आनंद ले रहा है. इसी दौरान एक भारतीय व्यक्ति उससे अपमानजनक भाषा में बात करने लगता है और कहता है, “तू गोरा आदमी, यहां से निकल, तू यहां का नहीं है.” इसके साथ ही वह व्यक्ति विदेशी नागरिक को यह कहते हुए धमकी देता है कि “विदेशी आदमी निकल यहां से.”

विदेशी नागरिक को सुन चौंक जाएंगे आप

इस पूरी घटना के दौरान विदेशी नागरिक बहुत ही शांत और विनम्र रहता है और उस व्यक्ति के व्यवहार का जवाब बड़ी सादगी से देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अपमानजनक कमेंट सुनने के बाद भी विदेशी नागरिक बिना किसी उत्तेजना के जवाब देता है, “मैं हिंदुस्तानी हूं. मैं हिंदी बोलता हूं.” इस जवाब से न केवल यह साफ होता है कि वह भारत और इसकी संस्कृति से जुड़ा हुआ है, बल्कि उसने बिना किसी विवाद में पड़े शांति का संदेश भी दिया.

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीयों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. लोगों का कहना है कि भारत की पहचान हमेशा से ही “अतिथि देवो भवः” की रही है और ऐसे मामलों से देश की छवि पर नकारात्मक असर पड़ता है.

वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में किसी भी विदेशी नागरिक के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है. कुछ यूजर्स ने इसे सांस्कृतिक असहिष्णुता का उदाहरण बताया और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, जो भारत की छवि को धूमिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- SPA सेंटर के बाहर दो लड़कियों के बीच हुआ जमकर बवाल, देख लोग हुए हैरान!

करते हैं लोगों का स्वागत

इस घटना के बाद यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर हमारे समाज में इस प्रकार की असहिष्णुता और अजनबीपन कहां से आ रहा है? एक ओर जहां भारत सरकार और देशवासी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विदेशी नागरिकों का स्वागत करते हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ असंवेदनशील लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं, जो वाकई में शर्मनाक है.

ये भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर स्टंट करने के लिए उतारी THAR, फिर जो हुआ देख चौंक जाएंगे आप!



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News