देश – Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में द्रविड़ और लक्ष्मण का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली #INA

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में 3-0 से हार के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में कैसा प्रदर्शन करेगी इसे लेकर फैंस के मन में संशय है. लेकिन पिछले कुछ दौरों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसलिए इस दौरे पर भी टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. वहीं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से भी टीम इंडिया और फैंस को काफी उम्मीदें हैं जो राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं. 

लक्ष्मण और द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब विराट 

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन रहा है.  वे अबतक 25 टेस्ट मैचों में 8 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 2042 रन बना चुके हैं. अगर विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 393 रन बना लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वे वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में दूसरे भारतीय बन सकते हैं. 

ऐसा कर सकते हैं विराट 

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है इसी वजह से ये उम्मीद लगाई जा रही है कि वे इस सीरीज में लक्ष्मण और द्रविड़ को पछाड़ते हुए दूसरे सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं. विराट ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 6 शतक लगाते हुए 1352 रन बनाए हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में भारत के 3 सफल बल्लेबाज

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में टॉप 3 बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ हैं. विराट फिलहाल चौथे नंबर पर है. सचिन ने 39 टेस्ट में 11 शतक लगाते हुए 3630, लक्ष्मण ने 29 टेस्ट में 6 शतक लगाते हुए 2434 और राहुल द्रविड़ ने 32 टेस्ट में 2 शतक लगाते हुए 2143 रन बनाए हैं.  

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: टीम इंडिया और RR की कप्तानी कर चुके इस दिग्गज खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में खरीददार मिलना मुश्किल

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: आईपीएल में शतक लगा चुके इन 2 भारतीय बल्लेबाजों को मेगा ऑक्शन में कोई टीम नहीं खरीदेगी!

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: पाकिस्तान को बड़ा झटका, ICC ने सुना दिया अपना फैसला


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News