देश – Virat Kohli: सिर्फ हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी ही नहीं, विराट कोहली की इस चौथी भाषा पर भी है जबरदस्त पकड़ #INA
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपनी जोरदार बल्लेबाजी के अलावा अपनी शानदार स्पीच के लिए भी जाने जाते हैं. भाषा अंग्रेजी हो या फिर हिंदी विराट इन दोनों भाषाओं में धारा प्रवाह बोलते हैं. साथ ही आम बोलचाल की भाषा में उन्हें पंजाबी बोलते हुए भी सुना जाता है. वे पंजाबी गानों के शौकिन भी हैं. लेकिन इन तीन भाषाओं के अलावा एक और भारतीय भाषा है जिसपर कोहली की पकड़ है.
इस भाषा पर भी कोहली की पकड़
विराट कोहली हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी के अलावा कन्नड़ भाषा पर भी पकड़ रखते हैं. उन्हें कर्नाटक की इस भाषा की अच्छी जानकारी है और वे इसे बेहद आसानी से समझ लेते हैं. इस बात का खुलासा कोहली के करीबी और टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल ने अपने एक इंटरव्यू में किया है. बता दें कि राहुल की भी मातृभाषा भी कन्नड़ ही है.
KL Rahul said, “Virat Kohli understands Kannada very well”. pic.twitter.com/OyUUsZhPsz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 12, 2024
IPL बनी वजह
विराट कोहली के कन्नड़ भाषा की जानकारी के पीछे IPL है. अब आप सोच रहे होंगे कि इससे आईपीएल का क्या ताल्लुक है. दरअसल, विराट 2008 से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं. बेंगलोर स्थित इस टीम के साथ पिछले 17 साल बिताने वाले कोहली को यहां की स्थानिय भाषा कन्नड़ का ज्ञान लीग के दौरान ही हुआ है. IPL के दौरान हर साल लगभग 2 माह कोहली बेंगलुरु में रहते हैं. यही वजह है कि वे इस जगह की मातृभाषा से पूरी तरह परिचित हो गए हैं. बता दें कि कन्नड़ कर्नाटक की राज्य भाषा है और बेंगलोर कर्नाटक की राजधानी है. भाषा ऐसी चीज है जिसे सुनते हुए कुछ माह में सीखा जा सकता है फिर कोहली तो 17 साल से कन्नड़ सुन रहे हैं तो उन्हें ये भाषा आनी ही थी.
BGT में प्रदर्शन पर नजर
विराट कोहली का बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन बेहद साधारण रहा था. भारत की अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ है. इस सीरीज में 5 टेस्ट खेले जाने हैं. कोहली से इस सीरीज में भारत को बड़ी उम्मीद है. अगर उनके बल्ले से रन निकलेंगे तो ही भारत की जीत की संभावना भी बढे़गी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अपने इस पुराने गेंदबाज को खरीदने के लिए जान झोंक देगी MI, बुमराह के साथ बनाएगी लीग की सबसे घातक अटैक
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.