देश – Virat Kohli Birthday: विराट कोहली के नाम हैं IPL के 5 धांसू रिकॉर्ड्स, जिसे कभी नहीं तोड़ पाएगा कोई #INA

Virat Kohli IPL Records: भारतीय क्रिकेट टीम की आन-बान और शान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस और साथी खिलाड़ी कोहली को बधाई देते दिख रहे हैं. हर तरफ उन्हीं की चर्चा है. तो आइए इस खास मौके पर आपको बताते हैं विराट कोहली के उन आईपीएल रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो उनके नाम हैं और आने वाले कई सालों तक उन्हीं के नाम पर रहने वाले हैं.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 252 मैचों में 131.97 की स्ट्राइक रेट और 38.67 के औसत से 8004 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 55 अर्धशतक निकले हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि नंबर-1 पर 8004 रन के साथ विराट हैं, जबकि दूसरे नंबर पर 6769 रन के साथ शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं.

एक ही टीम का हैं हिस्सा

IPL का आगाज 2008 में हुआ था. तभी विराट कोहली को RCB ने अपने साथ जोड़ा था और उसके बाद से वह लगातार एक ही टीम का हिस्सा रहे हैं. विराट आईपीएल इतिहास में लगातार सबसे अधिक सीजन तक एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेलने वाले क्रिकेटर हैं. वह 17 साल से RCB के लिए खेल रहे हैं और IPL 2025 में भी वह बोल्ड आर्मी के साथ ही रहने वाले हैं.

Virat Kohli ने बनाए एक सीजन में सर्वाधिक रन

विराट कोहली आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2016 में 16 मैचों में 973 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल रहे. ये एक सीजन में बनने वाला सबसे बड़ा स्कोर है.

विराट के नाम है महारिकॉर्ड

कोहली आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा पचास प्लस पार्टनरशिप करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर 8 बार ऐसा किया है.

सबसे ज्यादा बार हुए हैं रिटेन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार रिटेन किए होने वाले प्लेयर हैं. RCB ने IPL 2008 में उन्हें 12 लाख रुपये में साइन किया था. इस तरह वह पिछले 17 सीजनों में वह हर बार रिटेन होते आ रहे हैं. इसलिए 17 बार रिटेन किए गए हैं. IPL 2025 के ऑक्शन से पहले 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में आया इतिहास का सबसे कंजूस बॉलर, 1670 डॉट बॉल्स फेंकने का बनाया है रिकॉर्ड


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News