देश – Wayanad सीट से प्रियंका गांधी आगे, क्या भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी? #INA

Wayanad lok sabha by-election 2024: केरल की वायनाड लोकसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है. पूरे देश की नजर वायनाड सीट पर टिकी हुई है. गांधी परिवार की बेटी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी पहली बार वायनाड सीट से चुनावी मुकाबले में हैं.
वायनाड सीट पर प्रियंका गांधी का चला जादू
वायनाड सीट पर प्रियंका गांधी का मुकाबला बीजेपी नेता नव्या हरिदास और लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट नेता सत्यन मोकेरी से है. वायनाड सीट से प्रियंका गांधी अब तक के आए रुझानों के अनुसार करीब 90 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. चुनावी रैलियों और जनसभाओं के दौरान भी कांग्रेस लगातार प्रियंका की रिकॉर्ड जीत का दावा कर रही थी.
#WATCH | Congress leader and candidate from Wayanad parliamentary constituency, Priyanka Gandhi Vadra arrives at her residence in Delhi’s Khan market area
She is leading in Wayanad parliamentary bypoll in the constituency in Kerala pic.twitter.com/Wl0uiamT5l
— ANI (@ANI) November 23, 2024
क्या भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी प्रियंका?
बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल के वायनाड से चुनाव लड़ा था. दोनों ही सीट पर राहुल गांधी ने जीत दर्ज की, लेकिन उन्हें दोनों में से किसी एक सीट को चुनना था. जिसके बाद राहुल यूपी के रायबरेली से सांसद बने रहे और उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया. उनके वायनाड सीट छोड़ने के बाद से यह सीट खाली थी. आखिरकार भाई के इस सीट से कांग्रेस पार्टी ने बहन प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाया.
60-65 फीसदी वोट से जीत दर्ज कर चुके हैं राहुल
राहुल गांधी की बात करें तो 2024 में उन्होंने इस सीट से 60 फीसदी वोटों से जीत हासिल की. 3 लाख 64 हजार वोटों के बड़े अंतर से राहुल गांधी ने जीत हासिल की. वहीं, 2019 से पहली बार राहुल गांधी ने वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था. 2019 में भी राहुल गांधी ने 65 फीसदी से जीत हासिल की थी. राहुल गांधी ने 4 लाख 31 हजार वोटों से चुनाव में जीत दर्ज की थी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.