देश – Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा की कोख उजाड़ने साजिश रचेगी रूही, क्या अरमान खो देगा अपना पहला बच्चा? #INA

Table of Contents

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी के पॉपुलर डेली सोप ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान और अभिरा की लव स्टोरी उलझती ही जा रही है. शो में करवा चौथ पर काफी बवाल हुआ था. अभिरा ने व्रत नहीं किया और अब पूरे परिवार के सामने उसकी प्रेग्नेंसी की खबर पता चल गई है. अरमान को भी पिता बनने की खुशी है. हालांकि, अभिरा की ये प्रेग्नेंसी जोखिमभरी है उसके और बच्चे दोनों को डबल ध्यान रखने की जरूरत है. शो के अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स दर्शकों के लिए और ज्यादा ड्रामा और सस्पेंस लेकर आने वाले हैं. आगे हम देखेंगे कि कैसे रूही अपनी ही बहन की कोख उजाड़ने में जुट जाएगी.

ये भी पढ़ें- अब पहले पति पर फूटा Tv एक्ट्रेस दलजीत का गुस्सा, वो एक मैसेज नहीं करता, कैसा बाप है?

मां बनने वाली है अभिरा
‘ये रिश्ता…’ के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिरा के करवा चौथ व्रत न रखने पर अरमान गुस्सा करेगा. फिर उसकी प्रेग्नेंसी की बात जानकर उसका गुस्सा ढंटा हो जाएगा. वह अभिरा से कहेगा कि उसे वो ये बात पहले बता देती तो कभी गुस्सा नहीं होता. अभिरा दुखी होकर कावेरी के कमरे में जाती है और अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताती है. इस खबर से पोद्दार हाउस में हर कोई खुशी से झूम उठेगा.

रूही रचेगी नई साजिश
शो में दिखाया जाएगा कि विद्या को अपनी जली-कटी बातों को याद करके पछतावा होगा. वो अभिरा से बात करेगी. फिर अरमान को पता चलेगा अभिरा की प्रेग्नेंसी जोखिम भरी है. कावेरी को भी इस खतरे का पता चल जाता है. वह दोनों से मजबूत रहने और भगवान पर भरोसा रखने के लिए कहती है. दादी सा भी होने वाली मां को प्रेग्नेंसी में आने वाली मुश्किलों के बारे में समझाती हैं.

रूही करेगी अभिरा का मिसकैरेज करवाने की साजिश
अभिरा के अलावा पोद्दार हाउस मं रूही पहले से ही प्रेग्नेंट है. उसे पोद्दार हाउस को वारिस देने की वजह से काफी प्यार और अटेंशन मिल रही थी. पर जब से सबको अभिरा की प्रेग्नेंसी का पता चलेगा सभी उसी का ध्यान रखेंगे. इससे रूही बुरी तरह चिढ़ जागी.वह अभिरा से जलने लगेगी और उसके बच्चे को नुकसान पहुंचाने साजिश रचेगी. रूही बहन होकर भी अभिरा का मिसकैरज करवाने की साजिश रचने की कोशिश करेगी. अब देखना ये है कि क्या रूही की हरकतों की वजह से अभीरा की कोख उजड़ जाएगी. क्या अरमान का पिता बनने का सपना यहीं टूट जाएगा.

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News