दो बाइक सवार आपस में हुई जोरदार टक्कर , दोनों की हुई मौत, परिजनो में मचा कोहराम।

( दुद्धी सोनभद्र) दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार चौकी अंतर्गत बारहपान मधुबन में दो बाइक सवारो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि दोनों बाइक सवार घायल अवस्था में सड़क किनारे गिरकर पड़े हुए थे। उसी रास्ते से नोटिस तमिल कराकर दुद्धी थाने के लिए लौट रहे कांस्टेबल जयप्रकाश बिंद ने स्थानीय ग्रामीण की मदद से दोनों घायलों को उठाकर निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजने की तैयारी करते हुए,तुरंत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दुर्घटना की सूचना दिया ।सूचना मिलते ही दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ तुरन्त घटनास्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया और दोनों घायलों को सीएचसी दुद्धी में लाया जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ वीके सिंह ने एक युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया ।वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर देखते हुए तुरंत इलाज किया ,इलाज करने उपरांत दूसरे युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, और अस्पताल के मेमो से मृतक युवक की सूचना पुलिस को दिया ।सूचना पर पहुंचे दुद्धी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए पंचनामा कर पीएम हेतु मर्चरी भेज दिया ।

प्रभारी निरीक्षक दुद्धी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दो बाइक सवार शाम लगभग 5:00 बजे बारहपान मधुबन के पास गोदार टोला में दो बाइक सवारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों युवक गोदार टोला मोड पर गिरकर घायलवस्था में तड़प रहे थे। उसी मार्ग से नोटिस तामिला कराकर वापस लौट रहे बीट कांस्टेबल जयप्रकाश बिंद ने तुरंत दोनों घायलों को लोगों की मदद से अस्पताल भेजवाया ,जिसमें एक युवक मृत अवस्था में अस्पताल आया था, जिसकी पहचान राम सिंह उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र बिगन गोंड ग्राम बघाडू के रूप में हुई है।और गंभीर रूप से घायल युवक राय सिंह पुत्र राज नारायण ग्राम हरपुरा थाना विंढमगंज की प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था,लेकिन कुछ देर बाद उसने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया । दोनों मृतक युवकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पीएम हेतु मर्चरी भेज दिया गया है। एवं पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News