धर्म-कर्म-ज्योतिष – Diwali 2024: ये है दिवाली के दिन स्थिर लग्न में पूजा का शुभ मुहूर्त, जानें 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, कब मनाएं दीपावली #INA

Diwali 2024: इस साल दीवाली पूजा को लेकर लोगों का कंफ्यूजन बढ़ता ही जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार 1 नवंबर को दीवाली मनायी जाएगी तो दीवाली की सरकारी छुट्टी 31 अक्टूबर की दी गयी है. ऐसे में दीवाली कब मनाए सब लोग यही सवाल कर रहें हैं. अगर आप भी दीवाली की डेट्स को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं तो हम आपका ये कंफ्यूजन दूर कर देते हैं. इस साल 31 अक्टूबर और 1 नवंबर दोनों ही दिन दीवाली मनायी जाएगी. अब सवाल ये उठता है कि सबसे शुभ दिन कौन सा है. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि दीवाली के दिन स्थिर लग्न में पूजा करनी चाहिए. स्थिर लग्न में की गयी पूजा का गई गुना फल मिलता है, देवी लक्ष्मी घर में स्थायी वास करती हैं और उस घर में कभी धन की कमी नहीं होती. अब ऐसे में आपका कंफ्यूजन झट से दूर करने का सबसे बेहतर उपाय यही है कि आप ये देख लें कि स्थिर लग्न किस दिन है, बस उसी हिसाब से आप दीवाली की पूजा करें. 

दिवाली 2024 कब है? (Diwali 2024 Kab Hai)

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल अमावस्या तिथि अक्टूबर 31 को दोपहर 03 बजकर 52 मिनट से शुरू हो रही है जो अगले दिन 01 नवम्बर को शाम 06 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. तो ये साफ है कि दिवाली दोनों दिन मनायी जा सकती है. 

दिवाली के दिन स्थिर लग्न में पूजा का शुभ मुहूर्त

वृषभ लग्न पंचांग के अनुसार 31 अक्टूबर को  शाम को 6 बजकर 25 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। इससे साथ आपको इस मुहूर्त में प्रदोष काल भी मिल जाएगा। लक्ष्मी पूजन के लिए वृषभ लग्न, प्रदोषकाल और चौघड़ियां का ध्यान रखते हुए इस साल 31 अक्टूबर को ही दिवाली मनाना सबसे शुभ रहेगा. शाम को 06 बजकर 25 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 13 मिनट के बीच का समय सर्वोत्तम होगा, तो आप इस 48 मिनट के बीच लक्ष्मी पूजन करते हैं तो ये सर्वश्रेष्ठ माना जाएगा.

वैसे आप चाहें तो स्थिर लग्न के अलावा 1 नवंबर को भी लक्ष्मी पूजन के कुछ शुभ मुहूर्त हैं. आप किसी भी दिन दिवाली मना सकते हैं लेकिन आप अगर स्थिर लग्न का विचार करते हैं तो 31 अक्टूबर को दिवाली पूजा करना आपके लिए सबसे उत्तम रहेगा. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News