धर्म-कर्म-ज्योतिष – Durga Puja Pandal 2024: ये हैं भारत के प्रसिद्ध दुर्गा पूजा पंडाल, विश्वभर में होती है इनकी चर्चा #INA

Durga Puja Pandal 2024: सिटी ऑफ जॉय यानी कोलकाता और उसके आसपास के क्षेत्रों में दुर्गा पूजा का अद्भुत उत्साह देखा जा सकता है. हर साल की तरह इस साल भी कोलकाता और इसके आस-पास के क्षेत्रों में दुर्गा पूजा पंडाल अनोखी थीम्स पर बनाए गए हैं. हालांकि, इस साल आर.जी. कर मेडिकल अस्पताल में हुई घटना ने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि नशे की हालत में मानसिकता किस हद तक गिर सकती है. लेकिन जब बात कोलकाता की आती है तो वहां के लोग मां भवानी की पूजा और आराधना करना कैसे भूल सकते हैं? यही कारण है कि कोलकाता शहर करोड़ों रुपये के बजट के साथ मां दुर्गा का स्वागत करने के लिए तैयार है. हर साल, कोलकाता के कई दुर्गा पूजा पंडाल अनोखे पंडाल बनाते हैं. इस साल भी कोलकाता की कई दुर्गा पूजा समितियों ने सामाजिक संदेश देने का प्रयास किया है. कहीं तिरुपति बालाजी मंदिर बनाया जा रहा है तो कहीं लास वेगास स्फीयर की नकल की गई है. कुछ पंडालों में अरुण देव मंदिर का रूप देखने को मिलेगा और कहीं मां दुर्गा की मूर्ति भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

मां दु्र्गा के प्रसिद्ध पंडाल (Maa Durga Puja Famous Pandal)

कल्याणी रथतला दुर्गा पूजा कमेटी

अगर आप कोलकाता के पास कल्याणी में वृंदावन का प्रेम मंदिर देखना चाहते हैं, तो आपको कल्याणी रथतला के दुर्गा पूजा पंडाल में आना होगा. पंडाल को ठीक वृंदावन की तरह तैयार किया गया है. यह पंडाल कल्याणी घोष पाड़ा रेलवे स्टेशन से 3.2 किमी दक्षिण में स्थित है.

कल्याणी ए9 स्क्वायर दुर्गा पूजा पंडाल

आप इस साल कल्याणी में अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको कल्याणी ए9 स्क्वायर के दुर्गा पूजा पंडाल में जाना चाहिए. इस साल की थीम अक्षरधाम मंदिर है और इसे कोलकाता के कुशल कारीगरों द्वारा बनाया गया है. यह पंडाल कल्याणी घोष पाड़ा रेलवे स्टेशन से 3.4 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित है.

सियालदाह रेलवे एथलेटिक क्लब

सियालदाह रेलवे स्टेशन के पास स्थित इस पंडाल में दुर्गा पूजा एक बहुत ही सुंदर थीम पर आधारित है. इस साल यहां दुर्गा पूजा पंडाल का थीम दुबई के डाउनटाउन यू टॉवर पर आधारित है, जिसे चतुर्थी के दिन उद्घाटित किया जाएगा.

पान शिला ठाकुरबाड़ी सोधपुर

कोलकाता और इसके आसपास के क्षेत्रों के शीर्ष 20 दुर्गा पूजा पंडालों में पान शिला ठाकुरबाड़ी सोधपुर का भी नाम है. इस साल यहां एक काल्पनिक राजस्थानी महल की मॉडलिंग की गई है, जो देखने में बहुत ही भव्य लगता है.

अगरपाड़ा तारापुकुर आदि पब्लिक

अगर आप थाईलैंड के ब्लू टेंपल को देखना चाहते हैं, तो आप अगरपाड़ा तारापुकुर आदि पब्लिक दुर्गा पूजा पंडाल में आ सकते हैं. इस साल इस पंडाल की थीम थाईलैंड का ब्लू टेंपल है. यह पंडाल अगरपाड़ा रेलवे स्टेशन से 1.1 किमी पूर्व में स्थित है.

41 पल्लि क्लब हरिदेवपुर

हरिदेवपुर में 41 पल्लि क्लब का दुर्गा पूजा पंडाल यहां का सबसे प्रसिद्ध पंडाल है. हर साल यह समिति एक अनोखी थीम पर पंडाल तैयार करती है. इस साल की थीम खिड़की थी जिसे युद्ध के एकल थीम के आधार पर सजाया गया है.

बरिशा सार्वजानिक दुर्गा पूजा समिति

दक्षिण कोलकाता की प्रमुख पूजा समितियों में से एक बरिशा सार्वजानिक दुर्गा पूजा समिति इस साल माँ दुर्गा के रौद्र रूप “रुद्राणी” पर आधारित थीम लेकर आई है. इस थीम का संदेश है कि महिलाओं के भीतर की आग को और अधिक प्रज्वलित करने का समय आ गया है.

गाड़ी या पंच दुर्गा पूजा

कमादा हारी पूर्वा पारा रिक्रिएशन क्लब द्वारा आयोजित यह पूजा अपने 7वें वर्ष में है. इस साल उन्होंने वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर की नकल करने की योजना बनाई है, जो दुनिया का सबसे ऊँचा धार्मिक स्मारक होगा.

दमदम पार्क तरुण संघ

प्रकृति के प्रवाह को रोकने या बदलने की कोशिश करने पर मानव को किस प्रकार प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है, यही इस साल की थीम है. कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल हर साल नई थीम्स और सामाजिक संदेशों के साथ भक्तों का ध्यान आकर्षित करते हैं. इन पंडालों में हजारों भक्त माँ भवानी के दर्शन के लिए एकत्रित होते हैं.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News