धर्म-कर्म-ज्योतिष – Shani Amavasya: आने वाली है शनि अमावस्या, मार्गशीर्ष अमावस के ये उपाय आपको बनाएंगे अमीर! #INA
Shani Amavasya: शनि अमावस्या का दिन शनि देव को प्रसन्न करने और उनके अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए विशेष महत्व रखता है. इस दिन शनि देव की पूजा-अर्चना और कुछ विशेष उपाय करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. साल 2024 की आखिरी शनि अमावस्या मार्गशीर्ष माह में पड़ रही है. इस महीने में आने वाली अमावस्या तिथि को पितरों को प्रसन्न करने के लिए खास माना जाता है. अगर आपने साल में किसी भी अमावस्या पर अपने पितरों के लिए कोई उपाय नहीं किया या कोई श्राद्ध कर्म नहीं किया तो आप इस दिन उनका आशीर्वाद पाने के लिए उपाय कर सकते हैं.
शनि अमावस्या के उपाय
- शनि अमावस्या के दिन सुबह स्नान करके शनि देव का ध्यान करें. शनि मंदिर में जाकर उनकी प्रतिमा पर सरसों का तेल चढ़ाएं और काले तिल, लोहे की कील, और काले वस्त्र का दान करें.
- मार्गशीर्ष माह में आने वाली इस शनि अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं. वृक्ष के सात चक्कर लगाकर ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप करें और फिर पीपल के वृक्ष पर मीठा जल अर्पित करें. ऐसा करने वाले जातक पर उसके पितरों का आशीर्वाद सदैव बना रहता है.
- काले तिल का दान और सेवन करना भी इस दिन महत्वपूर्ण माना जाता है. काले तिल को जल में मिलाकर स्नान करने से शनि दोष कम होता है. आप काले तिल और काले वस्त्र का गरीबों को दान भी कर सकते हैं.
- शाम के समय शनि मंदिर में या पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. दीपक को लोहे की कटोरी में रखने से इसका फल कई गुना बढ़ जाता है.
- शनि मंत्र का जाप करना इस दिन बेहद फलदायी माना जाता है. ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप 108 बार करें. अपने पितरों को हाथ जोड़कर उनसे कहें कि वो आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखें. अगर संभव हो तो महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी कर सकते हैं इससे आपके सभी कष्ट दूर होंगे.
- आने वाली अमावस्या के दिन भिखारियों और गरीबों को भोजन कराएं. इस दिन गरीबों और जरुरतमंदों को भोजन कराना और काले चने, गुड़, और काले कपड़े दान करना शुभ माना जाता है. जरूरतमंदों की सेवा करने से शनि देव का आशीर्वाद मिलता है.
- शनि अमावस्या पर तिल और जौ को बहते जल में प्रवाह करने चाहिए. तिल और गुड़ से बनी वस्तु का भोग शनि देव को लगाना मंगलकारी माना जाता है.
- इस दिन आप हनुमान जी की पूजा भी कर सकते हैं. शनि देव हनुमान जी के भक्त हैं. हनुमान जी की पूजा करके शनि के अशुभ प्रभावों को कम किया जा सकता है. हनुमान चालीसा का पाठ करें और बजरंग बली को गुड़-चने का भोग लगाएं.
यह भी पढ़ें: Amavasya 2025: साल 2025 में कब-कब पड़ेगी अमावस्या तिथि, नोट करें सारी डेट्स
शनि अमावस्या पर किए गए ये उपाय शनि देव की कृपा पाने, शनि दोष को कम करने, और जीवन में सुख-समृद्धि लाने में सहायक होते हैं. इस दिन सच्चे मन और श्रद्धा से शनि देव का ध्यान और उपासना करें, ताकि आपके जीवन से कष्ट दूर हों और सफलता का मार्ग प्रशस्त हो.
यह भी पढ़ें: Amavasya 2024: साल समाप्त होने से पहले इस दिन पड़ेगी सोमवती अमावस्या और शनि अमावस्या
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.