नई टेक्नोलॉजी वाले ये Best RO Water Purifiers अपनों की तरह रखेंगे आपकी सेहत का ध्यान! पीने को मिलेगा 100% शुद्ध पानी #INA

Best RO Water Purifiers: यहां देखें आरो वाटर प्यूरीफायर के टॉप-5 ऑप्शन, जो पानी को फ़िल्टर करके उन्हें पीने लायक बनाते हैं. इन वाटर प्यूरीफायर में आरो के साथ यूवी, यूएफ और मैनुअल टीडीएस जैसे फिल्टर्स लगे होते हैं. वाटर प्यूरीफायर पीने के पानी में घुल चुकी अशुद्धियों को दूर करके शुद्ध अथवा पीने लायक बनाते हैं.ये वाटर प्यूरीफायर प्रोसेस के जरिए दूषित पदार्थों, क्लोरीन, और नमक जैसी अशुद्धियों को दूर करते हैं साथ ही आरो वाटर प्यूरीफायर सूक्ष्मजीवों को भी हटा देते हैं और तो और प्यूरीफायर मॉलिक्यूलर लेवल तक साफ कर देते हैं और सिर्फ H2O ही छोड़ते हैं, जिससे पानी एकदम प्योर हो जाता है. यूज़र्स ने भी इन्हें इस्तेमाल करके टॉप रेटिंग्स दी है. 

क्या होता है RO?

RO बिजली के जरिए संचालित होने वाली एक प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया में सादे और दूषित पानी को स्वच्छ पानी में परिवर्तित किया जाता है. इस पूरे चरण में एक वाटर प्यूरीफायर, पानी में आयरन, ठोस पदार्थों तथा टीडीएस को हटाकर पानी को स्वच्छ करता है. RO की फुल फॉर्म रिवर्स ऑस्मोसिस होती है. Best RO Water Purifiers पर सबसे ज्यादा भरोसा किया जाता है. 

Amazon Sale Offers से 64% डिस्काउंट में झपट लें Induction Stove, खत्म करें गैस सिलेंडर की टेंशन

Best RO Water Purifiers से मिलते हैं ये फायदे 

  • पानी का टेस्ट बेहतर हो जाता है. 
  • Best Water Purifier In India पानी में सीसा, क्लोरीन, और दूसरे हार्मफुल कैमिकल हट जाते हैं. 
  • पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव होता है. 
  • आरओ पानी स्मेल फ्री और कलर फ्री होता है 
  • आरओ सिस्टम से फ़्लोराइड की मात्रा भी कम होती है

1. KENT Grand RO Water Purifier

केंट का आरओ वाटर प्यूरीफायर जो आर्सेनिक, जंग, कीटनाशकों और फ्लोराइड जैसे घुलनशील कैमिकल को भी हटा देता है साथ ही बैक्टीरिया और वायरस को मारता है जिससे पानी 100% प्योर और पीने लायक हो जाता है. शुद्ध पानी को लंबे समय तक शुद्ध रखने के लिए इसके स्टोरेज टैंक में यूवी एलईडी लैंप है. 

 

KENT Grand RO Water Purifier

यहां देखें

टीडीएस कंट्रोल सिस्टम शुद्ध पानी के टीडीएस लेवल को एडजस्ट करता है, जिससे पीने के पानी में जरुरी नेचुरल मिनरल्स बने रहते हैं. इस Best Water Purifier For Home पर 4 साल की वारंटी भी मिल रही है. KENT Water Purifier Price: Rs10,999 

2. HUL Pureit Water Purifier

Pureit वाटर प्यूरीफायर वॉटर सेवर टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो पानी को 60% तक बचाता है. मिनरल एन्हांसर कार्ट्रिज पानी को कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे जरुरी मिनरल्स से समृद्ध करता है, जिससे आपको बिना बाईपास के 100% आरओ पानी मिलता है. इसमें शामिल यूवी स्टरलाइजेशन इफेक्टिव यूवी लैंप के साथ 99.9% बैक्टीरिया, वायरस और सिस्ट को मारता है. 

HUL Pureit Water Purifier

यहां देखें

फिल्टर का जीवनकाल 6000 लीटर है, जो साधारण आरओ की तुलना में दोगुना है. इसे 2000 पीपीएम तक के टीडीएस के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. HUL Water Purifier Price: Rs12,599

3. AO Smith Z9 Pro Water Purifier for Home

कॉपर फोर्टिफाइड मिनरलाइज़र तकनीक के साथ आ रहे वाटर प्यूरीफायर को एक बटन दबाने पर एक टच इलेक्ट्रॉनिक डिस्पेंसिंग के साथ इसे इस्तेमाल करना आसान है. इससे आपको 100% RO शुद्ध पानी मिलता है जिसमें सभी आवश्यक खनिज और तांबे के लाभ होते हैं. अल्कलाइन मिन-टेक के साथ नेचुरल बरकरार रखता है.

AO Smith Z9 Pro Water Purifier for Home

यहां देखें

Best Water Purifier In India से RO+SCMT+कॉपर+एल्कलाइन+मिनटेक की सुरक्षा मिलती है साथ ही इसका का स्टेनलेस स्टील टैंक पानी को गर्म भी करता है और इससे 55% पानी की बचत होती है. घर के लिए वाटर प्यूरीफायर एकदम परफेक्ट है.  इसमें 10 लीटर की स्टोरेज दी गई है. AO Smith Water Purifier Price: Rs22,906

सजावटी डिजाइन के साथ Best Ceiling Fans In India में मिलेगा बेहतरीन एयर डिलीवरी

4. Livpure GLO PRO++ RO+UV+UF  Water Purifier

वाटर प्यूरीफायर में आ रही अल्ट्रा फिल्टरेशन तकनीक लाभकारी खनिजों को हटाए बिना बैक्टीरिया और वायरस को हटाकर पानी को कीटाणुरहित करती जिससे शुद्ध और सुरक्षित पानी मिलता है. इससे पानी 7 स्टेज पर फ़िल्टर होता है. 

Livpure GLO PRO++ RO+UV+UF Water Purifier

यहां देखें

पोस्ट कार्बन फ़िल्टर का इस्तेमाल करने से पानी से गंदी स्मेल से छुटकारा मिलता है और पानी का टेस्ट बढ़ जाता है. यूज़र्स ने भी Best RO Water Purifiers की लिस्ट में शामिल इस वाटर प्यूरीफायर को टॉप रेटिंग्स दी है. Livpure Water Purifier Price: Rs8,299

5. Aquaguard Ritz Water Purifier

यूरेका फोर्ब्स का एक स्टाइलिश वाटर प्यूरीफायर पानी से आवश्यक मिनरल्स को कम नहीं होने देता है इसमें शामिल RO मेम्ब्रेन सीसा और पारा जैसे दूषित पदार्थों को हटाता है और बीमारी पैदा करने वाले वायरस और बैक्टीरिया को खत्म करता है. 

Aquaguard Ritz Water Purifier

यहां देखें

यह पेटेंटेड मिनरल गार्ड टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे आवश्यक प्राकृतिक मिनरल्स को बनाए रखने में मदद करता है. इस वाटर प्यूरीफायर में UV ई-बॉयलिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिससे ऐसा पानी मिलता है जो 20 मिनट से ज़्यादा उबाले गए पानी जितना ही सेफ और प्योर होता है. Aquaguard Water Purifier Price: Rs17,199

Best RO Water Purifiers में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है। 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News