नामांकन को बचे सिर्फ 2 दिन, MVA में 41 तो महायुति में 73 सीटों पर फंसा पेच, अबतक नहीं उतारे उम्मीदवार #INA

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अब नजदीक ही है. प्रदेश में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव में जीत हो इसके लिए सियासी पार्टियां हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही हैं. यही वजह है कि सीट शेयरिंग को लेकर उनमें पशोपेश दिख रहा है. मीडियो रिपोर्ट के अनुसार, महाविकास अघाड़ी में 41 तो सत्तारूढ़ महायुति में 73 सीटों पर पेच फंसा हुआ है और अबतक उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. वहीं, नामांकन को सिर्फ दो दिन बचे हैं. आखिर ये पशोपेश क्यों?

ये भी पढ़ें: Zeeshan Siddique: कितनी संपत्ति के मालिक हैं जीशान सिद्दीकी? धन-दौलत इतनी कि होंगे हैरान, यहां से लड़ रहे चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक नामांकन कर सकते हैं. नजदीक आती लास्ट डेट ने MVA और महायुति की धड़कनों को बढ़ा रखा है. तभी तो सीट शेयरिंग की पेचीदगियों को सुलझाने के लिए मीटिंग पर मीटिंग हो रही हैं. हाल ही में एमवीए ने सीट बंटवारे की उलझन को सुलझाने के लिए मीटिंग थी. वहीं, महायुति के नेता भी ऐसी ही बैठक दिल्ली में कर चुके हैं, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल रहे.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Chunav 2024: महाव‍िकास अघाड़ी ने बदला सीट शेयरिंग का फॉर्मूला, अब इतनी सीटों पर लड़ेंगे तीनों दल

अभी तक किसने-कितनी सीटों पर उतारे कैडिंडेट

महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटे हैं. महाविकास अघाड़ी (MVA) में जिसमें मुख्यतौर से कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार गुट) शामिल हैं. शिवसेना (यूबीटी) 84, कांग्रेस 87 और एनसीपी (एसपी) 76 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी हैं. इस तरह अभी भी ऐसी 41 सीटें बची हुई हैं जिन पर कैंडिंडेट नहीं उतारे हैं. 

ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: शरद पवार गुट ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें- किसे कहां से मिला टिकट

अगर महायुति की बात करें तो इस गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (एपी) शामिल हैं. महायुति में 73 सीटों पर पेच हुआ है. बीजेपी 121, शिवसेना (शिंदे गुट) 45, एनसीपी (एपी) 49 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. इस तरह कुल 215 सीटों होती हैं, लेकिन अभी 73 सीटें ऐसी बची हैं, जिन पर अभी तक उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया गया है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे, जबकि सभी 288 सीटों के लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी. 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं. 2014 में भाजपा ने 122 सीटें, शिवसेना ने 63 और कांग्रेस ने 42 सीटें हासिल की थीं.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Chunav से पहले महायुति को झटका! मुंबई NCP अध्यक्ष का इस्तीफा, इस सीट से भरा निर्दलीय पर्चा


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News