'ना बटेंगे, ना टूटेंगे, चुनाव में ये लोग जरूर कूटेंगे', CM सोरेन ने दी चेतावनी #INA
Jharkhand Elections: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी के नारे बटेंगे तो कटेंगे को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने रविवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी हारने वाली है. आगे बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी ने करीब दो दशक तक राज्य को नींबू की तरह निचोड़ा है और गरीब लोगों की कमर तोड़ दी.
‘ना बटेंगे, ना टूटेंगे, चुनाव में ये लोग जरूर कूटेंगे’
इस बीच जब सीएम सोरेन ने बीजेपी के नारे बटेंगे तो कटेंगे के नारे पर कहा कि झारखंड में ना कोई बटेगा और ना ही कोई कटेगा, लेकिन यह बीजेपी वाले जरूर कूटे जाएंगे. साथ ही झारखंड में चल रहे आयकर विभाग की छापेमारी की आलोचना करते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि सुबह से आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है और राजधानी रांची और जमशेदपुर में आयकर विभाग ने 9 ठिकानों पर छापेमारी की है.
आयकर विभाग की छापेमारी पर बोले सीएम सोरेन
यह सभी छापेमारी सिर्फ राजनीतिक उद्देश्यों के लिए की जा रही है. आगे उन्होंने कहा कि झारखंड पहला राज्य है, जहां बच्चे उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाते हैं. वहीं, अब झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर प्रदेश में सियासी बयानबाजी शुरू हो चुका है.
यह भी पढ़ें- MVA सरकार महिलाओं को देगी 3000 रुपये, संजय राउत ने कह दी बड़ी बात
‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’
रविवार को पीएम मोदी ने गुमला में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. साथ ही यह भी कहा कि अगर हिंदू आपस में टूटेंगे तो आदिवासियों की ताकत कम हो जाएगी.
23 नवंबर को होगी वोटों की गिनती
पीएम मोदी ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस ने झारखंड का अब तक विकास नहीं किया है, लेकिन भाजपा-एनडीए ने झारखंड में काफी विकास किया है. बता दें कि झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होना है. वहीं, 23 नवंबर को प्रदेश में वोटों की गिनती की जाएगी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.