पंचायत-मुरादपुर बंगरा पैक्स में रंजीत ने -33 आवेदन पर आपप्ती दर्ज किया

रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद

अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष-रंजीत कुमार ने पैक्स चुनाव 2024 के मतदाता सूची में गरबरी को देखते हुए तय समय दिनांक-22 अक्टूबर 2024 तक सुधार हेतू आपप्ती करना था। जिस करी में पंचायत-मुरादपुर बंगरा पैक्स में मेरे द्वारा कुल-33 आवेदन पर आपप्ती दर्ज किया गया है। मैं स्वंय ग्राम-बंगरा को सुधार कर मुरादपुर बंगरा,मेरी धर्म पत्नी अर्चना भारती पति-रंजीत सिंह को सुधार कर रंजीत कुमार एवं जिला-वैशाली,प्रखंड-पातेपुर,ग्राम पंचायत-अलिनगर लेवढन व चकसरिफा के रेणू देवी पति-चंदन प्रसाद,चंदन कुमार पिता-किशोरी सिंह,सनोज कुमार पिता-राम स्वार्थ सिंह,पंचायत-रजवा,ग्राम-चकबंगरी के अवधेश कुमार पिता-मदन सिंह,महेश कुमार पिता-मदन सिंह,प्रतिमा कुमारी पति-विजय कुमार,अमृता कुमारी पति-अवधेश कुमार पिता-मदन सिंह,राधा देवी पति-रामवृक्ष सिंह,अमर कुमार पिता-रामवृक्ष सिंह,अनिता देवी पति-सुनील कुमार पंकज,भूषण कुमार पिता-शिवनन्दन महतो ये लोग दुसरे पंचायत व दुसरे जिला के रहने वाले है इस लिए इन सभी का नाम पैक्स मतदाता सूची पंचायत-मुरादपुर बंगरा से काट कर हटाया जाए।

Table of Contents

मृत व्यक्ति टेकनाराण महतो पिता-पलटन महतो,रामचंद्र महतो पिता-रामधारी महतो,रामसेवक महतो पिता-अमीचन्द महतो,सत्यनारायण महतो पिता-धन्नू महतो,मंजू देवी पति-राम एक्वाल महतो,राम एक्वाल महतो पिता-विलट महतो,अरविंद कुमार महतो पिता-राजदेव महतो,सीता देवी पति-अर्जून सिंह,नथुना महतो पिता-रामजी महतो है इन सभी लोगों का नाम पैक्स मतदाता सूची पंचायत-मुरादपुर बंगरा से काट कर हटाया जाए।

डबल नाम-किशोरी महतो पिता-राम सागर महतो,फुल कुमारी देवी पति-रंजीत कुमार,सविता देवी पति-सुधीर कुमार,संतोष कुमार महतो पिता-राम हृदय महतो,आमन्त्रण कश्यप पिता-देवेन्द्र कुमार,प्रमीला देवी पति-महेश्वर महतो,उमेश कुमार पिता-भाई लाल महतो इस लिए इन सभी का एक नाम पैक्स मतदाता सूची पंचायत-मुरादपुर बंगरा से काट कर हटाया जाए।
रेनु देवी पति का नाम नहीं है इस लिए पैक्स मतदाता सूची से नाम काट कर हटाया जाए।

पूर्व में शादी हो जाने भारती कुमारी पिता-दिनेश कुशवाहा को जिला मुजफ्फरपुर प्रखंड-सकरा ग्राम-लेवतन,आरती कुमारी पिता-सुरेश प्रसाद को जिला-वैशाली प्रखंड-पातेपुर ग्राम-भरथीपुर,ज्योती कुमारी पिता-दिनेश कुशवाहा को जिला-समस्तीपुर प्रखंड-कल्याणपुर ग्राम-वासदेवपुर ये सभी बी पी एस सी शिक्षक के पद पर कार्यरत है। इन सभी का भी नाम काट कर पैक्स मतदाता सूची से हटाया जाए तथा सुर्यदेव कुमार पिता-युगल किशोर महतो ग्राम-मुरादपुर बंगरा का नाम पैक्स अध्यक्ष राजनारायण सिंह के द्वारा [न्यायालय] विभागीय आदेश के बाद भी नहीं जोड़ने के कारण आप्ती दर्ज की गई। उसका भी नाम पैक्स मतदाता सूची में जोड़ा जाए। प्रखंड-ताजपुर अंतर्गत सभी पंचायत में वाईज पैक्स मतदाता सूची को आधार कार्ड से भेरीफाई कर त्रुटी सुधार कर पुन: नया मतदाता सूची प्रकाशित किया जाए।

रंजीत कुमार
जिलाध्यक्ष
अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति समस्तीपुर

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News