पटाखे जलाने से रोका तो खून के प्यासे हो गए पड़ोसी, अधेड़ की पीट-पीटकर ले ली जान #INA

हरियाणा के फरीदाबाद में दिवाली के मौके पर दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई. हालात इतने बिगड़ गए कि एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पूरा विवाद पटाखे चलाने को लेकर हुआ था. मृतक की उम्र 65 वर्ष बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक वारदात फरीदाबाद के सेक्टर 18 इलाके में घटी है. मृतक के बेटे विनोद राय ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि वह सेक्टर-18 में अपने पिता के साथ रहता है. दिवाली की रात करीब पौने एक बजे हंगामा सुनकर उनकी नींद खुल गई. उसने देखा तो पड़ोसी धीरज और उसके दोस्त उसके पिता बच्चन राय से मारपीट कर रहे थे. इसके बाद उसने किसी तरह अपने पिता को बचाया. 

बेटे विनोद ने आगे बताया कि उसका पड़ोसी धीरज और उसके दोस्त रात साढ़े 12 बजे उसके घर के बाहर पटाखे जला रहे थे. इससे तेज आवाज और धुआं निकल रहा था. उनके पिता हृदय रोगी थे, इसलिए उन्होंने धीरज और उसके दोस्तों को पटाखे जलाने से मना किया. इस बात से धीरज और उसके दोस्त आपा खो बैठे और उन्होंने पिता को अकेला देखकर उन पर टूट पड़े

यहां उलझी रही पुलिस

इधर, इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं. विनोद की पत्नी ममता के मुताबिक, उन्होंने पुलिस को भी फोन किया था. तीन पीसीआर गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन वे एक-दूसरे के इलाकों को लेकर उलझती रहीं. फिर करीब 1 घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची. इसके बाद बुजुर्ग बच्चन राय को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

मामले में पुलिस का बयान

फरीदाबाद पुलिस के पीआरओ यशपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में धीरज समेत सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science