पत्रकारों ने वर्षो से रुके निविदा की भुगतान के लिए सीडीओ से की शिकायत।

दुद्धी/दुद्धी ब्लाक में तैनात ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा प्रत्येक वर्ष सभी 58 गांव के विकास कार्यों के लिए निविदा का प्रकाशन कराया जाता है, लेकिन जिन समाचार पत्रों में निविदा का प्रकाशन होता है। उनसे जुड़े प्रतिनिधियों को भुगतान कराने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ते है।अभी कई समाचार पत्रों का भुगतान कई वर्षों से नहीं हो पाया जबकि निविदा का लाभ उठा कर संबंधित सप्लायर अपना कमीशन ले कर मस्त हो गए।2021 में कोन ब्लाक के बोधाडीह, करहिया आदि गांव में हुए निविदा का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया ,निविदा छपवाने वाले सेक्रेट्री का अब ट्रांसफर भी हो चुका है ,दूसरे कहते है शीघ्र होगा लेकिन वर्षो बीत गए।उक्त शिकायत उपमुख्यमंत्री के दौरे के दौरान दुद्धी आयी सीडीओ सोनभद्र जागृति अवस्थी से वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र तिवारी के नेतृत्व में स्थानीय पत्रकारों ने किया।इस दौरान जितेन्द्र अग्रहरि, इब्राहिम खान,राकेश गुप्ता भीम जयसवाल,रमेश यादव ,रवि सिंह श्याम अग्रहरि आदि उपस्थित थे।

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science