पन्ना: स्कूल मे मनाया गया तुलसी विवाह दिवस!
रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद
पन्ना पवई शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में तुलसी विवाह के अवसर पर छात्र .छात्राओं ने तुलसी माता की पूजा की इस अवसर पर शिक्षक सतानंद पाठक ने छात्र-छात्राओं को बताया कि आज देवउठनी ग्यारस है।कहा जाता है कि आज भगवान शालिग्राम जी का विवाह तुलसी महारानी से हुआ था ,भारत देश में बहुत धूमधाम से शालिग्राम तुलसी जी विवाह हर घर में उत्सव की तरह जैसे की बेटी का विवाह होता है मनाया जाता है । आप सभी को देवउठनी ग्यारस की बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं ।आज शालिग्राम जी की और तुलसी जी के दर्शन करना बहुत ही सौभाग्य की बात मानी जाती है!
Table of Contents