पाकिस्तान ने एक साथ किया 4 स्क्वाड का ऐलान, लेकिन कप्तान का अता-पता नहीं #INA

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल में अपने घर पर इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया है. अब पाकिस्तान को नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी हैं. इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. खास बात ये है कि पीसीबी ने चारों स्क्वाड में किसी भी प्लेयर को कप्तान नहीं बनाया है.

बाबर आजम (Babar Azam) ने पिछले दिनों लिमिटेड ओवर्स की कप्तानी छोड़ दी थी. पीसीबी की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी रविवार को दोपहर 3.30 बजे लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे, जिसमें लिमिटेड ओवर्स के नए कप्तान के बारे में जनकारी दी जाएगी.

बाबर आजम-शाहीन अफरीदी की वापसी

बाबर आजम, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों की प्लेइंग11 से हटा दिया गया था. अब तीनों ही प्लेयर्स की वनडे टीम में वापसी हुई है, लेकिन इन खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे के लिए रेस्ट दिया गया है. वहीं मोहम्मद रिजवान ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे.

मोहम्मद हसनैन की हुई वापसी

पिछले महीने 17 विकेट लेकर चैंपियंस वन-डे कप में धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की भी वनडे टीम में वापसी हुई है. आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, फैसल अकरम, हसीबुल्लाह, मुहम्मद इरफान खान और सैम अयूब को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है. वहीं जहांदाद खान और सलमान अली आगा पहली बार टी20 टीम का हिस्सा बने हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम: 

वनडे टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी.

टी20 टीम: अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकीम, उस्मान खान.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए वनडे और टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम: 

वनडे टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद डेनियल, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी और तैय्यब ताहिर.

टी20 टीम: अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, सुफियान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science