पातेपुर में 16 नम्बर से 18 नवम्बर तक नामांकन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई

पातेपुर प्रखण्ड में होने वाले पैक्स अध्यक्ष एवम प्रबन्ध कार्यकारणी सदस्य के लिए तृतीय चरण में होने वाले चुनाव का नामांकन 16 से 18 नम्वर तक होना है उसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है इस पैक्स चुनाव में कई पंचायत में अब तक निर्विरोध होने की बात सामने आ रही है वही अन्य पंचायत में कहीं आमने सामने तो कहीं त्रिकोणीय कहीं चतुष्कोणीय होने की बात सामने आ रही है.अभी वर्तमान में महथि पंचायत में पैक्ष अध्यक्ष दिलीप सिंह की पत्नी आराधना देवी के सामने पूर्व प्रतिवन्दी इंद्रजीत सिंह की माँ मैदान में रहेगी वही निलोरुकुन्दपुर में पैक्ष अध्यक्ष शम्भू चौधरी के पूर्व प्रतिवन्दी प्रविन्द चौधरी तो है ही इस बार सिकंदर राय के उम्मीदवार होने से मामला को दिलचस्प बना दिया है.दभइच पंचायत में पैक्ष अध्यक्ष रंजीत चौधरी के सामने पूर्व पैक्स अधयक्ष वीणा देवी जबकि उसका ही देवर अभिषेक कुमार उर्फ गुलती के नाम सामने आने से मामला दिलचस्प है.बरडीहा में पैक्ष अध्यक्ष सावन कुमार उर्फ शंकर के सामने प्रमोद राय एनआर कटा चुके है ,राघोपुर नर्संडा में पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ सोल्डनऔर मोरारी मिश्र में नजदीकी मुकाबला हुआ था किंतु इस बार नरेश राय एवम शंकर कुमार के खड़ा होने की संभावना से समीकरण का अंदाजा लगाना मुश्किल है ,मालपुर में पैक्ष अध्यक्ष पिछले चुनाव में भारी मतों से जीत कर पैक्ष अध्यक्ष बने थे इस बार निर्विरोध होने की संभावना पर एक प्रत्याशी के खड़ा होने से निर्विरोध होने की संभावना खत्म होती दिख रही है.पातेपुर प्रखण्ड प्रमुख पति सह व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय के निर्विरोध होने की संभावना अभी तक बनी हुई है.वैसे ही पूर्ब उप प्रमुख पति रामनाथ पटेल जो लगातार पैक्ष और समिति के कार्यरत रहे है उन्हें भी निर्विरोध होने की संभावना जताई जा रही है,डुमरा में वर्तमान पैक्स अध्यक्ष संजीव सिंह को टक्कर देने स्थानीय पूर्व मुखिया सह मुखिया पति नरेश राय,पूर्व सरपंच भूषण राय चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा ने दिलचस्प बना दिया है.

Table of Contents

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News