पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद में नियुक्त समस्त महिला पुलिसकर्मिओं को महिला बीट प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के सम्बन्ध में पुलिस लाइन परिसर में ब्रीफ किया गया
सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में नियुक्त समस्त महिला पुलिसकर्मिओं को महिला बीट प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के सम्बन्ध में पुलिस लाइन परिसर में ब्रीफ किया गया ।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन परिसर में जनपद के समस्त थानों/कार्यालयों/शाखाओं में नियुक्त समस्त महिला पुलिसकर्मिओं को पुलिस महानिदेशक, महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0 द्वारा जारी महिला बीट प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु दिये गये दिशा-निर्देशों के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया तथा महोदय द्वारा बताया गया कि महिला पुलिसकर्मी अपने-अपने बीट में प्रतिदिन भ्रमण करेंगी व महिला अपराध से सम्बन्धी सूचना संकलन करना, पीड़िताओं एंव उनके परिवारीजन की काउन्सलिंग तथा शिकायतों का निस्तारण तथा अपने बीट की महिलाओं को महिला अपराध एंव उनके निवारण सम्बन्धी विभिन्न प्रकार के जन जागरुकता एवं प्रचार प्रसार कर जागरुक किया जायेगा । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, क्षेत्राधिकारी सदर/लाईन, प्रतिसार निरीक्षक मौजूद रहें ।