पैक्स अध्यक्ष की जमीन, भवन, व गोदाम में 200 मीटर की दूरी पर नहीं बनेगा मतदान केन्द्र।

रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद

अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति समस्तीपुर ताजपुर के पंचायत-मुरादपुर बंगरा पैक्स अध्यक्ष राजनारायण सिंह का घर पैक्स गोदाम परिसर वाली भूमि में स्थित है। जिसका खाता सं0-118, खेसरा सं0-1619, रकवा-14 डीसमल [10+04] डीसमल है। गोदाम निर्माण के लिए वर्ष-2013 में 33 वर्षों के लिए 10 डीसमल भूमि लीज पर दिए हुए हैं। शेष 04 डीसमल भूमि में पक्का मकान बनाए हुए हैं। दिनांक-28 सितंबर 2024 को दैनिक जागरण पेपर में प्रकाशित खबर में छपी कि मुख्य चुनाव अधिकारी राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने स्पष्ट किया है कि पैक्स अध्यक्ष की जमीन, भवन, व गोदाम में 200 मीटर की दूरी पर नहीं बनेगा मतदान केन्द्र। उसी के आलोक में तय समय सीमा के तहत दिनांक-22 अक्टूबर 2024 को लिखित आवेदन निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड-ताजपुर गौरव कुमार, उप विकास आयुक्त समस्तीपुर, जिला पदाधिकारी समस्तीपुर रौशन कुशवाहा से शिकायत किया हूँ। पैक्स चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो, उसी को ध्यान में रखकर और चुनाव प्रभावित न हो। इस लिए पैक्स गोदाम मुरादपुर बंगरा से मतदान केन्द्र को हटाया जाए व प्रखंड के अन्य पंचायतों में उचित कार्रवाई की जाए।

रंजीत कुमार जिलाध्यक्ष
अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति समस्तीपुर

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News
Translate »