पैराडाइज स्कूल में मनाया गया बाल दिवस…विभिन्न व्यंजन बनाकर लगाये स्टाॅल….बच्चों ने फैंसी ड्रेस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में लिये भाग

कांकेर:- पैराडाइज हायर सेकेण्ड्री स्कूल में 14 नवम्बर को भूतपूर्व प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मिडिल एवं हाई एवं हायर कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने स्कूल आयोजित आनंद मेला 20 स्टाॅल लगाये जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर स्कूल के बच्चों एवं पालकों को सर्व किया।

बाल दिवस के शुभ अवसर पर प्राचार्य रश्मि रजक ने बच्चों को चाचा नेहरू जी की जीवन के प्रेरणादायक कार्यो के बारे में बताया कि वे बच्चों से बहुत ही प्रेम करते थे, इस लिये उसके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर स्कूल परिसर मे पधारे अतिथि हलधर साहू, राज कुमार फब्यानी, अशोक राठी, ने बच्चों एवं स्कूल परिवार को बाल दिवस की शुभकामनायें एवं आषीर्वाद प्रदान किये। इस कार्यक्रम में रीना लारिया, अन्नु गुप्ता एवं हर्षा कोठारी अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।

बाल दिवस के शुभ अवसर पर प्री. प्राइमरी एवं प्राइमरी कक्षा के अधिक से अधिक बच्चों नेे चाचा नेहरू बनकर फैंसी ड्रेस में भाग लिये। मिडिल स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रकम में भाग लेकर बाल दिवस के अवसर के सुमधुर गीत प्रस्तुत किये, छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक एवं एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा इस आनंद मेला में साइंस माॅडल, रोबोटिक्स लैब, जीम सामाग्री की प्रदर्शिनी लगाई गई थी।

बाल दिवस के अवसर पर आयोजित बच्चों को समर्पित इस कार्यक्रम का सफल आयोजन कराने में प्राचार्य रश्मि रजक, उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगुरी, एडमिनिस्ट्रेटर हमीद खान के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ शिक्षक पवित्र बराई, रूबी खान, दीपांजली गोगोई, एस.मर्सी, शबाना परवीन, तीरथ साहू, अवतार सिंह, कृष्णापद कुंभकार, प्रतीक सिह, संगीता भारती, जीतूदास माण्डले, सरिता मिश्रा, सुचिस्मिता खान, इतिश्री गोलुगुरी, अनिल कुमार ढाके, उज्जवल निर्मलकर, शांति लीना नेताम, रीया सोनी, प्रीतिलता, सुन्नदा शर्मा, शिखा मेहरा, रचना शर्मा, लक्ष्मीनारायण नामदेव, तुलसी निषाद, अपूर्वा ठाकुर, रामेश्वरी साहू, टाकेश्वर साहू, सुकदेव सरकार, सलमा खान, पविन्द्र साहू, पेंकेटेश, रिंकी सेठी, शिल्पी पालित, देवश्री साहू, निधि साहू, प्रियंका श्रीवास्तव, सपना पाण्डे, कमलप्रीत कौर, संतोष ठाकुर, यामुना बिलोधिया, अभिनव सिंह, आदि शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News