पैरों में कड़ी पहने फरार हो गया अपराधी, होटल में पुलिस को नहीं लगी भनक, अब मचा हड़कंप #INA

ओड़िशा के गजपति जिले से चौंका देने वाली खबर आई है. यहां के मोहना पुलिस थाना क्षेत्र से कैद से एक अपराधी फरार हो गया. पैरो में कड़ी होने के बाद भी अपराधी पुलिस की चंगुल से निकलने में कामयाब हो गया. आश्चर्य की बात है कि जिस वक्त अपराधी फरार हो रहा था, उस समय पुलिस की टीम होटल के एक कमरे में चैन से बैठी हुई थी.  

दअरसल, 27 अक्टूबर को गजपति जिले की निवासी जुएल सबर को महाराष्ट्र के आकोला पुलिस ने  गांजे की तस्करी के आरोप में पकड़ा था. जुएल को गिरफ्तार करके मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने  के बाद अकोला पुलिस उसे आगे की जांच को लेकर रिमांड में लेकर गजपति जिले के मोहना इलाके में पहुंची थी. अकोला पुलिस मोहना इलाके के एक होटल में रात को 2 बजे पहुंची थी.

कैदी जुएल सबर मौके से फरार हो गया

जब सुबह पुलिस की टीम काम में व्यस्त थी तब मौका पाकर कैदी जुएल सबर मौके से फरार हो गया.  जब जुएल फरार हो रहा था तब कथित तौर पर पुलिस टीम के बाकी सदस्य दूसरे कमरे में एसी की हवा खा रहे थे. जुएल के पैरों में कड़ी लगी हुई है. वो पुलिस की चंगुल से कहीं दूर है. अकोला  पुलिस और मोहना पुलिस अब कैदी की खोजबीन में लगी है. इलाके के चप्पे चप्पे की तलाशी ली जा रही है. मोहना पुलिस ने इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई है. 

मोहना थाना के प्रभारी निरीक्षक बसंत सेठी ने बताया कि “27 अक्टूबर को अकोला पुलिस ने जुएल सबर को गांजे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. जुएल को अतिरिक्त सत्र न्यायालय में पेश करने के बाद अकोला पुलिस उसे आगे की जांच के लिए रिमांड में लेकर मोहना पहुंची थी. 2 और 3 अक्टूबर की रात को इलाके में पहुंचते देर हो चुकी थी. ऐसे में पुलिस की टीम मोहना के पदमालय लॉज में कमरा लेकर रुक गई. 

अकोला पुलिस ने वारदात की जानकारी दी

जुएल को भी उसी कमरे में रखा गया. सुबह करीब 8 बजे जब पुलिस की टीम के सदस्य जुएल के पास नहीं थे, तब उसने मौका पाकर कमरे का दरवाला खोल लिया. वह मौके से फरार हो गया. जैसे ही अकोला पुलिस ने वारदात की जानकारी दी, हम तुरंत मौके पर पहुंचे. अकोला पुलिस और मोहना पुलिस एक साथ फरार अपराधी की तलाश में जुट हुए हैं. उसके ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. बहरहाल कैदी पर बीएनएस की धारा 226 लगाई गई है. पुलिस उसकी खोजबीन में लगी हुई है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News