प्रयागराज में डेंगू बना काल, 3 की ली जान, 129 मरीज का चल रहा इलाज #INA

Prayagraj Dengue alert: प्रयागराज में डेंगू काल बनकर कहर ढहा रहा है. इसका प्रकोप यहां तेजी से फैल रहा है. अब तक जिले में 129 लोग डेंगू से संक्रमित हो चुके हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है. डेंगू के मामले न केवल शहरी क्षेत्र में बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी सामने आ रहे हैं. शहरी क्षेत्रों में 97 और ग्रामीण इलाकों में 32 मामले रिपोर्ट हुए हैं. डेंगू के 16 मरीज अब भी एक्टिव हैं, जिनमें से 2 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि बाकी 14 मरीज घर पर ही अपना इलाज कर रहे हैं. 

वेक्टर बांड डिजीज के नोडल ऑफिसर डॉक्टर प्रमोद कुमार ने जानकारी दी कि डेंगू की चुनौती से निपटने के लिए शहर के तीन बड़े अस्पतालों, स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय, मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय और बेली अस्पताल में विशेष डेंगू वार्ड बनाए गए हैं. इसके अलावा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी डेंगू के मरीजों के लिए बेड आरक्षित किए गए हैं.

डेंगू ने ली 3 लोगों की जान

स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर को 7 जोन में बांटा है, जिसमें हर जोन में एक मलेरिया इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है. इसके साथ ही 60 कर्मचारियों को भी डेंगू एक्टिविटी जैसे एंट्री लार्वा स्प्रे और फॉगिंग के लिए लगाया गया है.

 129 लोगों को डेंगू ने जकड़ा

डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि विभाग की सजगता और लोगों में बढ़ती जागरूकता के कारण इस साल डेंगू के मामलों में कमी आई है. पिछले साल यानी 2023 में 505 डेंगू के केस सामने आए थे, जबकि 2022 में यह संख्या 1290 थी.  2021 में 1465 मरीज रिपोर्ट हुए थे. स्वास्थ्य विभाग डेंगू की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और दवाइयों का भी पर्याप्त इंतजाम किया गया है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News