फरोग-ए-उर्दू कार्यशाला, सेमिनार एवं मुशायरा का हुआ आयोजन।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
बेतिया। मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग, उर्दू निदेशालय, बिहार पटना एवं जिला उर्दू भाषा कोषांग (जिला प्रशासन) पं० चम्पारण बेतिया के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 16.11.2024 को स्थानीय प्रेक्षागृह में फरोग-ए-उर्दू कार्यशाला, सेमिनार एवं मुशायरा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन सुमित कुमार, उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी, प० चम्पारण बेतिया एवं महम्मद इमरान विशेष सचिव-सह- निदेशक, उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, पटना द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
उक्त कार्यक्रम में डॉ0 विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया सदर, कुमार रविन्द्र,अपर समाहर्ता-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी बेतिया, श्रीमती बेबी कुमारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, श्रीमती रोचना माद्री, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अली अहमद अंसारी, स्थापना उप समाहर्ता, मासूम अली अंसारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जिला उर्दूनामा 2024-25 का विमोचन उप विकास आयुक्त बेतिया एवं निदेशक-सह- विशेष सचिव उर्दू निदेशालय पटना द्वारा किया गया। उप विकास आयुक्त-सह-प्रभारी जिला पदाधिकारी बेतिया द्वारा बताया गया कि उर्दू के फरोग हेतु जिला प्रशासन सदैव प्रयासरत है तथा जिला में उर्दू विकसित हो रही है। निदेशक सह-विशेष सचिव, उर्दू निदेशालय, पटना द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार उर्दू के फरोग के लिए विभागीय स्तर पर कई प्रोग्राम का आयोजन कराती रहती है। मो० आफताब अंसारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू भाषा कोषांग बेतिया, द्वारा डीडीसी, डायरेक्टर और दूसरे पदाधिकारीयों को पौधा देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन बेतिया प्रखंड के उर्दू अनुवादक मो0 मोहीउद्दीन अशरफी ने करके अपनी शायरी और वक्तव्यों से लोगों को खूब रोमांचित किया ।
उक्त कार्यक्रम में आलेख पाठन, डेलीगेट एवं छात्र छात्रा द्वारा अपना अपना आलेख पेश किया गया। आलेख पाठक के रूप में 1. डॉ० एम आरिफ, शिक्षाविद् बेतिया नस्र-निगार, बेतिया
2. डॉ० नसीम अहमद नसीम, उर्दू अदिब बेतिया।
3. प्रो० सफदर इमाम कादरी, कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्टस एंव सांइस पटना सह उर्दू अदिब बेतिया।
एवं डेलिगेट्स के रूप में
1. डॉ० नौशाद अहमद करीमी, जीएम कॉलेज बेतिया।
2. सफदर हसन, प्रधानाध्यापक, चंपा कुॲर उच्च माध्यिमिक विद्यालय लौरिया।
3. प्रो० समसुल हक, पुर्व विभागाध्यक्ष, एमजेके कॉलेज बेतिया एवं छात्र छत्राओं के रूप में
1. नरूल्लाह वल्द नुरूल होदा, जीएम कॉलेज बेतिया,
2. नसरीन प्रवीण, वल्द यहीद मिया, दारूल उल्लुम यतिम खाना बदरिया, बेतिया।
3. मो० खालिद वल्द नेयाज अहमद 3 , मदरसा दारूल सलाम सिकटा।
4. मो० फुरकान आलम वल्द जाबिर हुसैन, मदरसा इस्लामिया बेतिया।
5. राबिया प्रवीण वल्द मो० आलम, एमजेके कॉलेज बेतिया। लेगो ने अपना अपना आलेख पेस किया
उक्त कार्यक्रम के द्वितीय भाग में मुशायरा का आयोजन किया गया। मुशायरा में स्थानीय शायरो के द्वारा अपनी अपनी उर्दू रचनाएं पेश की गई। शायरो के रूप में
1. कमरू ज्जमाँ चम्पारणी
2. जफर कासमी, नरकटियागंज
3. जया रब्बानी, बगहा
4. कमरू ज्जमाँ, कमर बेतिया
5. जफर इमाम कादरी,
6. शकिल मोईन,
7. इफतेखार वसी उर्फ क्रेक, बेतिया
8. सैय्यद आरिफ लखनवी,
9. जाकि हुसैन जाकिर,
10. अबुल खैर निशतर
उक्त कार्यक्रम में अबुजर कमाल, गुलाम मुस्तुफा, सैयद राजा हैदर, मो० समीम अंसारी, संतोष कुमार, अबुजैद, मो० एकबाल एवं गुलाम सरवर एवं बेतिया जिला के उर्दू शिक्षक एवं मोहबाने उर्दू भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में मो० आफताब अंसारी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला उर्दू भाषा कोषांग बेतिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात् कार्यक्रम समाप्त किया गया।