फ़िल्मी – बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान ने 'बिग बॉस' की शूटिंग रोकी, संजय दत्त लीलावती अस्पताल पहुंचे – #INA

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान ने ‘बिग बॉस’ की शूटिंग रोकी, संजय दत्त लीलावती अस्पताल पहुंचे

  • सलमान खान ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर सुनते ही ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग रोक दी और लीलावती अस्पताल रवाना हो गए। इस बीच, सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Prabhash Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 08:01 PM
share Share

महाराष्ट्र के चर्चित नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या से राजनीतिक जगत के साथ-साथ बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ गई है। खबर सुनते ही बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग बीच में रोक दी और तुरंत बांद्रा के लीलावती अस्पताल रवाना हो गए। दूसरी तरफ मौत की खबर मिलते ही संजय दत्त अस्पताल पहुंचे हैं। बाबा सिद्दीकी, सलमान और संजय दत्त के काफी करीबी थे। गौरतलब है कि एक पार्टी में शाहरुख खान और सलमान खान के बीच झगड़े की खबर जब सुर्खियां बनी थीं तो बाबा सिद्दीकी ने ही फिर दोनों को गले मिलवाकर दोस्ती करवाई थी। सूत्रों का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई

सूत्रों के अनुसार, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सलमान को अस्पताल न जाने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज करते हुए अपने करीबी मित्र बाबा सिद्दीकी को श्रद्धांजलि देने के लिए लीलावती अस्पताल रवाना हो गए, जहां बाबा सिद्दीकी ने आखिली सांसें लीं। जिन तीन हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी को गोलियां मारीं, उनमें से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी भी फरार है। बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद देर रात लीलावती अस्पताल पहुंचने वालों में शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा भी शामिल थे।

बेटे के ऑफिस के बाहर मारीं गोलियां

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट के निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास बाबा बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर हमलावरों ने गोलियां मारीं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर ने उन्हें जानकारी दी है कि दो शूटर को हिरासत में लिया गया है। मुख्यमंत्री ने टेलीविजन चैनलों को बताया कि उनमें से एक उत्तर प्रदेश और दूसरा हरियाणा से है, जबकि तीसरा आरोपी मौके से भाग गया। शिंदे ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार हमलावर की तलाश जारी है। तीन बार विधायक रहे सिद्दीकी हाल में कांग्रेस छोड़कर अजित पवार वाली एनसीपी में शामिल हुए थे।

ये भी पढ़े:सलमान-शाहरुख की दोस्ती करवाई, तीन बार रहे विधायक; कौन थे बाबा सिद्दीकी
ये भी पढ़े:बेटे के ऑफिस से बाहर निकले, तभी चलीं गोलियां; कैसे हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या

Salman Khan bigg boss 18 Baba Siddiqui
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News